19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी खतरे के मद्देनजर वीरपुर बराज की बढ़ायी गयी सुरक्षा

वीरपुर(सुपौल) : आतंकियों से मिली धमकी के बाद नेपाल सरकार ने कोसी बराज की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. नेपाल के सुनसरी जिले के जिला पदाधिकारी मोहन प्रसाद चापागांय की मानें तो हाल के दिनों में आतंकी संगठनों ने बयान जारी कर कोसी नदी पर भारत सरकार की ओर से बनाये गये कोसी बराज को […]

वीरपुर(सुपौल) : आतंकियों से मिली धमकी के बाद नेपाल सरकार ने कोसी बराज की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. नेपाल के सुनसरी जिले के जिला पदाधिकारी मोहन प्रसाद चापागांय की मानें तो हाल के दिनों में आतंकी संगठनों ने बयान जारी कर कोसी नदी पर भारत सरकार की ओर से बनाये गये कोसी बराज को बम विस्फोट कर उड़ा देने की धमकी दी थी. इसके मद्देनजर एपीएफ के जवानों को भी बराज की सुरक्षा में लगा दिया गया है.

शनिवार की शाम मुख्य जिला पदाधिकारी मोहन प्रसाद चापागांय ने स्वयं कोसी बराज का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. कोसी बराज पर स्थापित नेपाल पुलिस पोस्ट के अलावा आर्म्ड पुलिस फोर्स की भी तैनाती कोसी बराज पर कर दी गयी है. नेपाल के समाचार पत्रों में इस आशय के समाचार के प्रकाशित होने के बाद रविवार को कोसी बराज पर भारत व नेपाली नागरिकों की भाड़ी भीड़ देखी गयी.

आर्म्ड पुलिस फोर्स के सब-इंस्पेक्टर ‘मगर’ ने बताया कि सुरक्षा कारणों से अतिरिक्त बल को बराज पर लगाया गया है. आम आदमी के साथ-साथ संदिग्धों पर विशेष नजर रखने का निर्देश सुरक्षा बलों को दिया गया है.

आतंकी खतरे के…
क्या कहते हैं अधिकारी : जल संशाधन विभाग वीरपुर स्थित शीर्ष कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियन्ता ई विमल कुमार ने बताया कि कोसी बराज की सुरक्षा की जवाबदेही नेपाल प्रशासन की है. वहीं बराज का मेंटेनेेंस अभियंताओं के जिम्मे है.
बराज पुलिस पोस्ट के इंचार्ज भीम राज थेवे ने बताया कि उन्हें उच्चाधिकारियों के स्तर से बराज की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश मिला है. इसके बाद से बराज पर मौजूद सभी सुरक्षा बल पूरी चैकसी बरत रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें