17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JDU नेत्री के साथ बदसलूकी, कपड़े फाड़े

मसौढ़ी:बिहार में पटना के मसौढ़ी में स्थानीय रहमतगंज मुहल्ले में शनिवार की देर शाम पहले किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गयी, लेकिन वहां मौजूद अन्य लोगों को यह वारदात नागवार गुजरी और मजाक ने बाद में विकराल रूप ले लिया. देखते-देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये, आसपास के लोग कुछ समझ […]

मसौढ़ी:बिहार में पटना के मसौढ़ी में स्थानीय रहमतगंज मुहल्ले में शनिवार की देर शाम पहले किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गयी, लेकिन वहां मौजूद अन्य लोगों को यह वारदात नागवार गुजरी और मजाक ने बाद में विकराल रूप ले लिया. देखते-देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये, आसपास के लोग कुछ समझ पाते उसके पहले मारपीट शुरू हो गयी. जम कर लाठी-डंडे चले. मारपीट मे एक ही पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गये, वहीं दूसरे पक्ष की जदयू नेत्री के साथ लोगों ने बदसलूकी की और कपड़े तक फाड़ दिये.

इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से दर्जन भर लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शफकत इमाम द्वारा दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि शनिवार की शाम हम अपनी बहन परवीन के घर मे बैठे थे. इसी बीच ताज मल्लिक, गुलरेज मल्लिक, इमरान अफसर, सुल्तान मियां, जुम्मन, आमिद, राहत व सूफियान मल्लिक एकाएक आकर मारपीट करने लगे, जिससे मेरा सिर फूट गया. यह देख जब मेरा भाई बचाने पहुंचा, तो ताज ने पिस्तौल के बट से मार उसे भी जख्मी कर दिया.

दूसरी ओर, जदयू नेत्री नसरीन बानो ने शहवाज मल्लिक, नवीन आलम व सादिक समेत अन्य पर आरोप लगाया है कि उक्त सभी ने घर पर आकर गाली-गलौज की. पति मना करने आये, तो उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया. साथ ही मेरे साथ बदसलूकी की एवं मेरे कपड़े तक फाड़ दिये. इधर, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें