13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा निफ्टी, सेंसेक्स 28,000 के पार

मुंबई :शुरुआती नुकसान से उबरते हुए बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 292 अंक उछलकर 28,000 अंक के स्तर को फिर से प्राप्त कर लिया. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ. जीएसटी विधेयक के संसद में पारित होने उम्मीद से बाजार में जोरदार तेजी आयी. साथ ही विदेशी […]

मुंबई :शुरुआती नुकसान से उबरते हुए बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 292 अंक उछलकर 28,000 अंक के स्तर को फिर से प्राप्त कर लिया. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ. जीएसटी विधेयक के संसद में पारित होने उम्मीद से बाजार में जोरदार तेजी आयी.

साथ ही विदेशी प्रवाह जारी रहने तथा वृद्धि को गति देने के लिये वैश्विक नीति निर्माताओं की तरफ से आश्वासन मिलने के बाद एशियाई तथा यूरोपीय शेयर बाजारों में मजबूत रुख से भी बाजार धारणा मजबूत हुई। जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों ने पिछले सप्ताहांत चीन में हुई बैठक में वैश्विक वृद्धि को समर्थन देने पर सहमति जतायी है. बैठक में यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर होने के निर्णय के बाद पडने वाले प्रभाव का मामला छाया रहा.

दिल्ली के एनएसई शेयर ब्रोकर ने कहा, ‘‘बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ. जीएसटी विधेयक के संसद में पारित होने की उम्मीद में निवेशकों ने बाजार में पैसा लगाया.” विधेयक के पास होने से विदेशी पूंजी प्रवाह बढेगा.तीस शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ 27,753.96 अंक पर खुला और एक समय 27,736.51 के न्यूनतम स्तर पर चला गया। उसके बाद इसमें जोरदार तेजी आयी और 28,000 को पार करता हुआ यह 28,110.37 अंक तक चला गया. अंत में यह 292.10 अंक या 1.05 प्रतिशत की बढत के साथ 28,095.34 अंक पर बंद हुआ. गत वर्ष दस अगस्त के बाद यह उच्च स्तर है.

वहीं पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 8,600 के स्तर से उपर निकल गया और एक समय 8,641.15 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह 94.45 अंक या 1.11 प्रतिशत की बढत के साथ 8,635.65 अंक पर बंद हुआ. पिछले वर्ष 16 अप्रैल के बाद निफ्टी का यह उच्च स्तर है. उस समय सूचकांक 8,706.70 अंक पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में मारति सुजुकी इंडिया 3.11 प्रतिशत चढकर 4,550.60 रुपये पर पहुंच गया। वहीं एसबीआई 2.86 प्रतिशत की बढत के साथ 229.85 रुपये पर पहुंच गया.जिन अन्य प्रमुख शेयरों में तेजी रही, उसमें एशियन पेंट, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, सन फार्मा, एचडीएफसी लि., टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, ल्यूपिन लि., सिप्ला, भारती एयरटेल, एल एंड टी तथा इंफोसिस शामिल हैं.वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। हैंगसेंग 0.13 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.10 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि जापान का निक्की 0.04 प्रतिशत नीचे आया. यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें