11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर से लूटी गयी कार बरामद

एक गिरफ्तार. पूछताछ में अंतरजिला अपराधी गिरोह का परदाफाश जमालपुर से चालक की पिटाई कर 22 जुलाई को लूटी गयी मारुति कार को मेदनीचौकी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने लुटेरा गिरोह के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने अंतरजिला अपराधी गिरोह का भी परदाफाश […]

एक गिरफ्तार. पूछताछ में अंतरजिला अपराधी गिरोह का परदाफाश

जमालपुर से चालक की पिटाई कर 22 जुलाई को लूटी गयी मारुति कार को मेदनीचौकी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने लुटेरा गिरोह के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने अंतरजिला अपराधी गिरोह का भी परदाफाश किया है़
मेदनीचौकी : 22 जुलाई को जमालपुर से चालक की पिटाई कर लूटी गयी मारुति कार को मेदनीचौकी पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र से बरामद करने में सफलता पायी है. इसके साथ ही पुलिस ने लुटेरा गिरोह के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक अंतरजिला अपराधी गिरोह का भी परदाफाश किया है़ मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस बल ने गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के श्रीराम जानकी लक्ष्मण ठाकुरबाड़ी अमरपुर तटबंध के समीप एक हरे रंग की मारुति 800 कार को लावारिस अवस्था में बरामद किया़
इसके बाद पुलिस ने खोजबीन के बाद संदेह पर बंशीपुर चांय टोला निवासी अंजन महतो उर्फ बौना को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो अंतरजिला अापराधी गिरोह का खुलासा हुआ.
अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी: मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील झा ने बताया कि घटना को लेकर नया रामनगर थाना में चालक के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड संख्या 106/16 दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है़
मेदनीचौकी थानाध्यक्ष को मिलेगा पुरस्कार: इधर बताते चलें कि कांड के अनुसंधान के लिए मुंगेर एसपी द्वारा नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. इसमें नया रामनगर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी, हेमजापुर ओपी अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, सफियासराय ओपी अध्यक्ष सफदरअली व मेदनीचौकी थानाध्यक्ष को शामिल किया गया था़ सुनील कुमार झा के द्वारा कांड का उद्भेदन किये जाने पर मुंगेर के आरक्षी अधीक्षक ने उन्हें विशेष पुरस्कार दिये जाने की बात कही.
गिरोह में हैं कुल आठ सदस्य
गिरफ्तार बौना ने खुद को अंतरजिला अपराधी गिरोह का सदस्य बताते हुए कहा कि उसके गिरोह में कुल आठ सदस्य हैं. इसमें सभी का आपराधिक इतिहास रहा है़ उसने स्वीकार किया कि 22 जुलाई को बसगढ़ा निवासी तारणी बिंद के पुत्र छोटू बिंद, खावा चांय टोला निवासी दयानंद महतो के पुत्र मिनी नरेश उर्फ डॉन, शिवकुंड (मुंगेर) निवासी राकेश कुमार, छोटू बिंद के एक साथी के साथ वह जमालपुर रेलवे स्टेशन के समीप से भाड़े पर डब्लू बी 02 पी 5696 नंबर की हरे रंग की मारुति को लेकर नया रामनगर थाना क्षेत्र रवाना हुआ. उस वक्त सभी के पास लोडेड पिस्तौल थी.
चंदनपुरा के समीप एनएच 80 पर छोटू साव ने चालक को पिस्तौल का भय दिखा कर सड़क किनारे गाड़ी रुकवायी़ और चालक मुंगेर निवासी विशेष पासवान को समीप के बहियार ले जाकर उसके साथ मारपीट की. इस दौरान उसका पैसा, मोबाइल आदि छीन लिया. उसे मृत समझ कर हाथ पांव बांध कर बहियार में फेंक दिया़ बाद में सभी गाड़ी को लेकर मेदनीचौकी बाजार पहुंचे, जहां पुलिस वाहन को देख कर वे लोग लूट के वाहन को अमरपुर बांध के समीप लगा कर अपने-अपने घर चले गये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें