21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं थम रही कोसी वासियों की पीड़ा, दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में

सरायगढ़ : नेपाल स्थित पहाड़ी क्षेत्र एवं कोसी नदी के जल ग्रहण क्षेत्र में विगत दिनों से हुई मूसलाधार बारिश से कोसी नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि होने से रविवार को प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में बाढ़ का पानी 03 से 04 घुस गया. जिसके कारण तटबंध के भीतर बसे लोगों का […]

सरायगढ़ : नेपाल स्थित पहाड़ी क्षेत्र एवं कोसी नदी के जल ग्रहण क्षेत्र में विगत दिनों से हुई मूसलाधार बारिश से कोसी नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि होने से रविवार को प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में बाढ़ का पानी 03 से 04 घुस गया. जिसके कारण तटबंध के भीतर बसे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. नदी में तेज धारा होने के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. लोग अपने घरों में ही मचान बना कर रह रहे हैं. वहीं लौकहा पंचायत के तकिया वार्ड नंबर 08 के दो दर्जन से अधिक लोगों का घर कोसी नदी में विलीन हो चुका है. कटाव पीड़ित सीताराम यादव, महेंद्र मेहता, रामजुगत यादव, भरत यादव, शिव नारायण मेहता, गंगाय यादव, जगन्नाथ दास, भुवनेश्वर यादव आदि ने बताया कि प्रशासन द्वारा प्रखंड क्षेत्र में किसी प्रकार की राहत सहायता उपलब्ध नहीं करायी गयी है.

दर्जनों गांव में घुसा बाढ़ का पानी : बाढ़ की वजह से प्रखंड के बनैनियां, बलथरवा, ढ़ोली, कटैया, भूलिया, सियानी, गिरधारी, कोढ़ली, लोकहा, तकिया, करहरी, कबियाही, उग्रीपट्टी, बहुअरवा, सिंहपुर आदि दर्जनों गांव में तीन से चार फीट प्रवेश कर चुका है. जिससे लोगों को खाना, पेयजल, पशुओं का चारा आदि की समस्या उत्पन्न हो गयी है. नतीजतन बड़ी संख्या में लोग उंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं. तटबंध के भीतर बसे लोगों को प्रत्येक साल बाढ़ आपदा की पीड़ा झेलना व विस्थापन की मार सहना उनकी नियति बन चुकी है. आलम यह है कि हर वर्ष लोग तिनका-तिनका जोड़ कर आशियाना बना लेते हैं. लेकिन बाढ़ आते ही उनके उम्मीदों को भी बहा ले जाती है. लोग अपना खेती-बारी, जान-माल छोड़कर अन्यत्र जाना नहीं चाहते हैं.
एसडीओ ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा : सदर एसडीओ एनजी सिद्दीकी सहित अन्य कई पदाधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया.इस दौरान बनैनियां के मुखिया शेख करीम, लोकहा के मुखिया राजकुमार यादव ने सदर एसडीओ श्री सिद्दीकी, सीओ शरत मंडल, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव से बाढ़ व कटाव से प्रभावित लोगों की समस्याओं से अवगत करवाया. एसडीओ ने मौके पर उपस्थित सीओ शरत कुमार मंडल को एनडीआरएफ के एक टीम को अंचल में तैनात करने, नाव की बहाली अविलंब करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि सोमवार को जांचोपरांत बाढ़ प्रभावित लोगों को सरकारी नियमानुकूल राहत सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. एसडीओ ने बताया कि सुरक्षा गाईड बांध व कोसी तटबंध पर पानी के दबाव की वजह से स्परों पर निरोधात्मक कार्य चलाया जा रहा है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. दौरे के क्रम में एसडीओ श्री सिद्दीकी ने तटबंध के 21.60 सहित अन्य बिंदुओं का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर बाढ़ संघर्षात्मक कार्य के अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, सहायक अभियंता कमलेश भंडारी, कनीय अभियंता जवाहर लाल शर्मा, पंसस कमलेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
कहते हैं अधिकारी
सीओ शरत कुमार मंडल ने बताया कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पांच नीजि नाव की बहाली की गयी है. बताया कि फिलवक्त 09 सराकारी नाव एवं 05 नीजि नाव का परिचालन किया जा रहा है. वहीं अन्य नाव के बहाली की प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें