10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो गिरफ्तार

वाहन जांच के दौरान पुलिस को मिली सफलता जब्त पैशन-प्रो बाइक का नंबर मालदा के पल्सर बाइक का 36 हजार रुपये में खरीदी थी चोरी की बाइक बेचने व खरीदने वाला दोनों गया जेल बरहरवा : थाना पुलिस को वाहन जांच के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एनएच-80 तेतुलिया के समीप वाहन जांच […]

वाहन जांच के दौरान पुलिस को मिली सफलता

जब्त पैशन-प्रो बाइक का नंबर मालदा के पल्सर बाइक का
36 हजार रुपये में खरीदी थी चोरी की बाइक
बेचने व खरीदने वाला दोनों गया जेल
बरहरवा : थाना पुलिस को वाहन जांच के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एनएच-80 तेतुलिया के समीप वाहन जांच के दौरान बरहरवा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर निवासी गोपाल भगत को पैशन-प्रो मोटरसाइकिल (डब्ल्यूबी66के8192) के साथ पकड़ा गया. जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की है. एसपी पी मुरुगन के निर्देश पर बरहरवा थाना के पुअनि सुरेश प्रसाद व इंस्पेक्टर कपिलदेव प्रसाद सिंह ने वाहन जांच अभियान के दौरान गोपाल भगत को पकड़ा.
पूछताछ के क्रम में गोपाल ने पुलिस को बताया कि उक्त मोटरसाइकिल को 36 हजार रुपये में राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर के हिमांशु सिंह से खरीदी है. पुलिस ने जब हिमांशु को पकड़ा तो पता चला कि अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सरगना राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर निवासी जियाउल शेख ने उक्त मोटरसाइकिल को हिमांशु को बेचने के लिए दिया था. थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि पुलिस को छानबीन में पता चला है कि पैशन-प्रो पर जो नंबर
अंतरराज्यीय वाहन चोर…
अंकित किया गया है, वह नंबर बजाज पल्सर मोटरसाइकिल का है. यह मोटरसाइकिल मालदा का अरणव साहा की है. थाना पुलिस ने कांड संख्या 70/16 के तहत जियाउल शेख, हिमांशु सिंह व गोपाल भगत के विरुद्ध मामला दर्ज कर गोपाल व हिमांशु को जेल भेज दिया है.
क्षेत्र में संदिग्ध हैं कई वाहन!
बरहरवा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर, सिरासिन, रामनगर, कहारपाड़ा, जुहीबाना, राधानगर थाना क्षेत्र के पियारपुर, बेगमगंज, अमानत, बापछाड़ा, कहटलबाड़ी, प्राणपुर, 10 नंबर चुवाड़ व राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर, कोयलाबाजार आदि क्षेत्रों में कई संदिग्ध वाहन सड़कों पर धड़ल्ले से चल रहे हैं. इनमें ट्रक, बोलेरो, स्कॉर्पियो व मोटरसाइकिल शामिल हैं. अगर इन वाहनों की तहकीकात गंभीरता से की जाये तो कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. पूर्व में इन थाना क्षेत्रों से कई बार पुलिस चोरी के वाहन के साथ अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
क्या कहते हैं एसपी : एसपी पी मुरुगन ने कहा कि मुख्य आरोपित जियाउल शेख की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी.
सरगना राजमहल थाना के जामनगर का निवासी जियाउल शेख फरार
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सरगना जियाउल शेख को पकड़ने के लिये बरहरवा थाना पुलिस जामनगर स्थित उसके घर पर छापेमारी की. लेकिन वह घर से फरार हो गया. सूत्रों के मुताबिक जियाउल शेख इससे पहले कई मोटरसाइकिल की चोरी कर क्षेत्र में बेच चुका है. वह चोरी की मोटरसाइकिल के कागजात भी तैयार कर देता है. विभिन्न क्षेत्रों से चोरी हुई मोटरसाइकिल का वह पश्चिम बंगाल के मालदा, बालूघाट, कलियाचक आदि जगहों से फर्जी कागजात तैयार करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें