विरोध कक्षा नौ के छात्र पर लगा है लूट में शािमल होने का आरोप
Advertisement
नाबालिग की गिरफ्तारी पर भड़के लोग, जाम
विरोध कक्षा नौ के छात्र पर लगा है लूट में शािमल होने का आरोप बस स्टैंड मोहल्ले से िगरफ्तार हुआ था किशन सूड़ी स्कूल में नौवीं का छात्र है आरोपित मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड मोहल्ले से रविवार को गिरफ्तार किशन कुमार को पुलिस हाजत से निकालने के लिए किशन के पिता […]
बस स्टैंड मोहल्ले से िगरफ्तार हुआ था किशन
सूड़ी स्कूल में नौवीं का छात्र है आरोपित
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड मोहल्ले से रविवार को गिरफ्तार किशन कुमार को पुलिस हाजत से निकालने के लिए किशन के पिता विनोद राम के नेतृत्व में काफी संख्या में लोगों ने बस स्टैंड के समीप मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम व प्रदर्शन कर रहे विनोद राम, राजा राम, अनिता देवी ने बताया कि पुलिस ने बेकसूर किशन को गिरफ्तार किया है. वह सूड़ी स्कूल में नौ वीं कक्षा का छात्र है.
जाम कर रहे लोगों की मांग थी कि बिना शर्त पुलिस युवक को छोड़े. नगर थाना से एएसआई रामानंद सिंह, जवाहर यादव व अजय कुमार ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया पर प्रदर्शनकारी ने उनकी एक भी नहीं माना. संवाद प्रेषण तक सड़क जाम लगा हुआ था.
पुलिस हाजत से िनकालने के लिए प्रदर्शन
लूटकांड का आरोपित है किशन
नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक युगेश चंद्र ने बताया कि फरार आरोपित युवक नगर थाना कांड संख्या 54/16 का नामजद लूट का आरोपित है इस मामले में एक और नामजद रौशन कुमार का पूर्व में ही गिरफ्तारी हो चुकी है. युवक के नाबालिग होने के संबंध में उन्होंने कहा कि इसकी जांच करायी जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement