आरा : बड़हरा विधायक सरोज यादव ने सरैया पंचायत के घाघर बीन टोली में वर्ल्ड विजन इंडिया के तहत धुआं रहित चूल्हाें का वितरण 121 परिवारों के बीच किया. वहीं दूसरी ओर श्री यादव ने इटहना- दुर्ग टोला तथा धमार से अंबा होते हुए धोबहा बाजार पथ के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में बड़हरा के हर गांव में सड़क, बिजली एवं विद्यालय की सुविधा होगी. बड़हरा विस क्षेत्र का विकास ही मेरा लक्ष्य है.
समारोह में दुर्गेश प्रसाद, कृष्णा सिंह, मुन्ना साह, विनोद चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे. इसके बाद विधायक श्री यादव वहां से सिंधीतला गांव पहुंचे, जहां मिट्टी का घर गिरने से मृत छात्र रिकेश पासवान के पिता सुरेश पासवान से मिले और आपदा राहत कोष से अविलंब सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिया.