15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत पर रहस्य बरकरार, हत्या का मामला दर्ज

कोलकाता: बालीगंज के सनी पार्क के पार्किंग प्लेस में बर्थ डे पार्टी के दौरान 17 वर्षीय किशोर अवेश दासगुप्ता की मौत पर रहस्य अब तक बरकरार है. घटना के 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बावजूद पुलिस की जांच में यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी हत्या की गयी है या दुर्घटना के कारण […]

कोलकाता: बालीगंज के सनी पार्क के पार्किंग प्लेस में बर्थ डे पार्टी के दौरान 17 वर्षीय किशोर अवेश दासगुप्ता की मौत पर रहस्य अब तक बरकरार है. घटना के 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बावजूद पुलिस की जांच में यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी हत्या की गयी है या दुर्घटना के कारण उसकी मौत हुई है. घटना के बाद से पुलिस बर्थडे पार्टी में शामिल सभी 16 दोस्तों से बारी-बारी से पूछताछ की.
सूत्रों के मुताबिक दोस्तों ने बताया कि अवेश ने ज्यादा शराब पी ली थी. आर्म पिट (काख) में बोतल दबा कर पार्टी प्लेस से बाहर निकलने के दौरान ही दुर्घटनावश वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके कारण बोतल टूट कर उसके काख में घुस गया, जमीन पर गिरते समय टूटे बोतल का हिस्सा शरीर में चुभने के कारण शरीर से काफी खून बह गया था.

इसके कारण उसकी मौत हो गयी. उधर, अवेश की मां की शिकायत के आधार पर बालीगंज थाने की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

अवेश की मौत के दूसरे दिन उसकी मां रिमझिम दासगुप्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन में अपने बेटे की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्हों‍ने कहा कि शनिवार को अवेश की मौत की खबर के बाद एक प्रभावशाली व्यक्ति अस्पताल में गये थे और पुलिसवालों से बातचीत की थी. वहीं जिस किशोरी का बर्थ डे था, उसके पिता भी प्रभावशाली हैं. इसके कारण उन्हें आशंका है कि उनके बेटे की मौत की जांच प्रभावित हो सकती है. अगर उसके बेटे की हत्या की गयी है तो दोषियों की शिनाख्त कर उस पर सख्त कार्रवाई करे.
पुलिस ने क्या कहा : पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक जितने भी दोस्तों ने बयान दिया है, सभी का एक ही जवाब है कि अवेश शराब के नशे में शराब का बोतल लेकर जमीन पर गिर गया. उसकी मौत कैसे हुई इसका जवाब स्पष्ट रूप से बाहर नहीं आ रहा हैं. इसके कारण अब तक पुलिस की जांच चल रही है. अवेश के शव को रविवार दोपहर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कुछ हद तक मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा. इधर, बालीगंज थाने के अधिकारियों की मौजूदगी में रविवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने भी घटनास्थल का दौरा किया. इसके अलावा वारदातस्थल की फॉरेंसिक जांच भी हुई है. पूरी रिपोर्ट आने के बाद असली कारण का पता चलेगा.
ज्यादा खून बहने से मौत का प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिक्र : पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अवेश के प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुर्घटनावश मौत होने का कारण बताया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसके शरीर से ज्यादा खून बहने के कारण ही उसके शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया, जिसके कारण उसकी मौत हुई है. शरीर पर मौजूद जख्म के निशान को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि गिरने के कारण उसके शरीर में इस तरह के जख्म हो गये हैं.
अवेश की मां के कहने पर पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की गयी है. पुलिस फिर भी जांच की तह तक पहुंचने के लिए रविवार रात को भी घटनास्थल पर पहुंची.
प्रेम में दुश्मनी की सच्चाई की भी हो रही जांच : आरोप है कि बर्थ डे पार्टी में अवेश की किसी अन्य किशोरी के प्रेमी से मुलाकात हुई थी. किशोरी से प्रेम को लेकर दोनों का आपस में विवाद हुआ, जिसके कारण उसने अवेश के शरीर में टूटी बोतल घुसा दी. हकीकत जानने के लिए पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. बालीगंज थाने की महिला पुलिस उस किशोरी से भी बयान ले रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें