सीवान : फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी प्राप्त करने का मामला धीरे-धीरे सामने आने लगा है. मामला सामने आने शिक्षकों की नौकरी भी जाने लगी है. दो दिन पहले जहां तीन शिक्षकों को फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर नियोजन कराने के आरोप में बरखास्त किया गया था, वहीं दूसरी ओर एक और शिक्षक को बरखास्त कर दिया गया.
बरखास्त शिक्षक हरेराम ब्रह्मचारी उच्च विद्यालय सिसवन के बलिराम सेठ हैं. बलिराम सेठ पर जन्मतिथि में हेरफेर करने का आरोप है. जिला शिक्षा कार्यालय के एक वरीय पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षक से दो-दो जन्मतिथि प्रस्तुत करने के मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया था. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जिला पर्षद नियोजन इकाई को अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश डीपीओ स्थापना ने दिया था. इसके बाद शिक्षक को नियोजन इकाई ने कार्रवाई करते हुए बरखास्त कर दिया.