10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायुसेना कर्मी के परिवार से मिले मंत्री रवींद्रनाथ

सिलीगुड़ी. वायुसेना के लापता विमान में सवार वायुसेना कर्मी मुकेश ठाकुर के परिवार से उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने मुलाकात की. रविवार को दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी पहुंचने के साथ मंत्री सर्वप्रथम बागडोगरा स्थित मुकेश ठाकुर के घर पहुंचे. उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि मुकेश की खबर जल्द मिलेगी. मंत्री के […]

सिलीगुड़ी. वायुसेना के लापता विमान में सवार वायुसेना कर्मी मुकेश ठाकुर के परिवार से उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने मुलाकात की. रविवार को दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी पहुंचने के साथ मंत्री सर्वप्रथम बागडोगरा स्थित मुकेश ठाकुर के घर पहुंचे. उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि मुकेश की खबर जल्द मिलेगी. मंत्री के सामने मुकेश की पत्नी काफी व्याकुल दिखीं. वह काफी व्यग्रता के साथ मंत्री से सवाल करती जा रही थीं, जिसका कोई जवाब किसी के पास नहीं था.

श्री घोष ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर वे पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे हैं. राज्य सरकार इस परिवार के साथ है. हमारी सरकार बराबर भारतीय वायुसेना से संपर्क बनाये हुए है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को चेन्नई से अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हुआ वायुसेना का एएन-32 विमान लापता है. इस विमान में वायु सेना के अधिकारियों के साथ कई कर्मचारी भी सवार थे. इन्हीं कर्मचारियों में से एक मुकेश ठाकुर भी हैं.

वह अपने परिवार के साथ सिलीगुड़ी के निकट बागडोगरा के ज्योतिनगर इलाके में रहते हैं. विमान लापता होने की जानकारी मिलने के बाद पूरा परिवार शोकाकुल है. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन एक साल पहले ही मुकेश ठाकुर ग्रुप डी कर्मचारी के रूप में वायु सेना में शामिल हुए थे.

उनकी पोस्टिंग पोर्ट ब्लेयर में थी. 40 दिन की छुट्टी परिवार के साथ बिताने के बाद गत 17 जुलाई को वह ड्यूटी के लिए निकले थे. मुकेश ठाकुर के घर में उनकी पत्नी रीना ठाकुर और पांच वर्षीय पुत्र अंश है. विमान के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद से रीना ठाकुर रह-रह कर बेहोश हो रही हैं. फोन की घंटी बजने से दौड़ कर फोन उठाती हैं, लेकिन मुकेश की कोई खबर ना मिलने पर हताश हो जाती हैं. उनकी आंखो से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. परिवार के अन्य सदस्य भी मुकेश के लिए परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें