डेहरी-ऑन-सोन : बिहार के रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना अंतर्गत विभिन्न गांवों में आज पुलिस ने अवैध पत्थर तोड़ने वाले 104 क्रेशर और छह जेसीबी मशीन को आज बरामद कर लिया. पुलिस अधीक्षक एमएस ढिल्लो ने बताया कि डेहरी नगर थाना अंतर्गत गोपी बिगहा, जमुहार और महादेवा गांव में की गयी इस कार्रवाई के दौरान अवैध पत्थर तोड़ने वाले 104 क्रेशर और छह जेसीबी मशीन को ध्वस्त किया गया है.
उन्होंने बताया कि कार्रवाई स्थल से इस अवैध धंघे में लिप्त लोग पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है. ढिल्लो ने बताया कि इन सभी अवैध क्रेशर व जमीन मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.