19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

147 रंगरुट बने सिपाही

नव प्रशिक्षित रंगरुटों ने श्रीगुरु ग्रंथ साहिब व राष्ट्रीय ध्वज काे साक्षी मान देश सेवा की ली शपथ एसआरसी के बैंड धुन पर नव प्रशिक्षित जवानों ने की शानदार परेड मेजर जनरल अजय कुमार दास थे कसम परेड के मुख्य अतिथि रामगढ़ : सिख रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ में शनिवार को कसम परेड का आयोजन किया […]

नव प्रशिक्षित रंगरुटों ने श्रीगुरु ग्रंथ साहिब व राष्ट्रीय ध्वज काे साक्षी मान देश सेवा की ली शपथ
एसआरसी के बैंड धुन पर नव प्रशिक्षित जवानों ने की शानदार परेड
मेजर जनरल अजय कुमार दास थे कसम परेड के मुख्य अतिथि
रामगढ़ : सिख रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ में शनिवार को कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड के मुख्य अतिथि सेना के सार्वजनिक सूचना अपर महानिदेशक मेजर जनरल अजय कुमार दास (शौर्य चक्र, युद्ध सेवा मेडल) थे़
नव प्रशिक्षित जवानों को संबोधित करते हुए मेजर जनरल अजय कुमार दास ने कहा कि आप सब आज से सिख रेजिमेंट का हिस्स बन गये हैं. आज से आप सब संत सिपाही बन गये हैं. साथ ही आज से आप सबों की जिम्मेवारी भी बढ़ गयी है. आपकी जीवन शैली अब बदल जायेगी. आपकी जिंदगी आज से इम्तहान बन गयी है. उन्होंने नवप्रशिक्षित जवानों को सिख रेजिमेंट का हिस्सा बनने पर बधान्दी. कसम परेड में सिख रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ में प्रशिक्षित 147 जवानों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब व राष्ट्रीय ध्वज को साक्षी मान देश पर अपना सब कुछ न्योछावर करने की शपथ ली.
उन्हें एसआरसी के एडजुडेंट द्वारा शपथ दिलायी गयी. शपथ ग्रहण से पूर्व मुख्य अतिथि ने खुली जिप्सी पर सिख रेजिमेंटल सेंटर के कार्यवाहक कमांडेंट कर्नल आर्येंद्र शर्मा के साथ परेड का निरीक्षण किया. शपथ लेने के बाद नव प्रशिक्षित जवानों ने एसआरसी के बैंड धुन पर शानदार परेड कर मुख्य अतिथि को सलामी दी. परेड का नेतृत्व नव प्रशिक्षित जवान परगट सिंह ने किया. परेड देखने के लिए केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ के छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे. शपथ ग्रहण के बाद मुख्य अतिथी की धर्मपत्नी द्वारा पौधे भी लगाये गये. मौके पर सेंटर के सैन्य अधिकारी, जेसिओज, एनसीओज, जवान व रंगरूट काफी संख्या में मौजूद थे.
सेना हमेश पूरी तरह से तैयार रहती है: शपथ ग्रहण समारोह के बाद बातचीत करते हुए मेजर जनरल ने कहा कि भारतीय सेना किसी भी स्थिति से मुकाबले के लिए तैयार है. भारतीय सेना हमेश तैयार रहती है. हमारे देश में अपना कोई दुश्मन नहीं है. अपने देश के लिए सेना को अलग तरह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है. इसी क्रम में यह बात भी मालूम हुई कि अजय कुमार दास ने अपनी स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल तिलैया में हासिल की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें