22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपूरक बजट को लेकर ह्विप जारी करेगी भाजपा

एनडीए विधायक दल की बैठक में बनी सहमति रांची : विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सरकार की ओर से अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा. इसे लेकर भाजपा की ओर से ह्विप जारी किया जायेगा. शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के अावास पर हुई एनडीए विधायक दल की बैठक में इस पर सहमति बनी. एनडीए […]

एनडीए विधायक दल की बैठक में बनी सहमति

रांची : विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सरकार की ओर से अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा. इसे लेकर भाजपा की ओर से ह्विप जारी किया जायेगा. शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के अावास पर हुई एनडीए विधायक दल की बैठक में इस पर सहमति बनी.

एनडीए के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि सरकार सदन में अब तक की अपनी उपलब्धियों के बारे में बतायेगी. उन्होंने कहा कि 16 माह में सरकार ने जितना काम किया है, उतना राज्य में कभी नहीं हुआ. इन सब बातों को लेकर सरकार विधानसभा में विपक्ष का समाना करने को तैयार है. विपक्ष के पास कोई तार्किक मुद्दा नहीं है.

अगर विपक्ष की ओर से कोई भी बात ढंग से उठायी जाती है, तो सरकार उन्हें अपने जवाब से संतुष्ट करेगी. श्रावणी मेला को लेकर अमर बाउरी प्रकरण के बारे में पूछे गये सवाल पर श्री किशोर ने कहा कि जब हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री थे, उस वक्त सुरेश पासवान पर्यटन मंत्री थे. वह भी उसी क्षेत्र के विधायक थे. मगर हेमंत सोरेन ने श्रावणी मेला का उदघाटन उनसे न करा कर राजेंद्र सिंह से कराया था. हेमंत सोरेन को बताना चाहिए कि उस समय उनका दलित प्रेम कहां था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें