Advertisement
संदर्भ भारतीय वायुसेना का विमान लापता: विमान में जगह नहीं होने के कारण नहीं जा सका अमित
रांची : भारतीय वायुसेना का एएन-32 परिवहन विमान शुक्रवार से लापता है. विमान में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में कार्यरत कर्मी रामाश्रय यादव के पुत्र अमित कुमार को भी जाना था. पिता रामाश्रय यादव ने बताया कि अमित कुमार आर्मी डी-108, माउंटेन ब्रिगेड में सिपाही के पद पर कार्यरत है. अमित को भी उस विमान से […]
रांची : भारतीय वायुसेना का एएन-32 परिवहन विमान शुक्रवार से लापता है. विमान में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में कार्यरत कर्मी रामाश्रय यादव के पुत्र अमित कुमार को भी जाना था. पिता रामाश्रय यादव ने बताया कि अमित कुमार आर्मी डी-108, माउंटेन ब्रिगेड में सिपाही के पद पर कार्यरत है. अमित को भी उस विमान से चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर जाना है, लेकिन विमान में जगह नहीं होने के कारण व नहीं जा सका.
श्री यादव ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर दो बजे जब टीवी पर सूचना आयी कि चेन्नई से उड़ा वायु सेना का विमान लापता है, तो उन्होंने तत्काल दूरभाष पर अपने बेटे से संपर्क किया, लेकिन फोन नहीं लगा. बाद में घर पहुंचने के 15 मिनट बाद अमित का फोन आया. फोन अमित की मां शांति देवी ने उठाया. अमित ने बताया कि जो विमान लापता है, उससे उसे भी जाना था, लेकिन अचानक उसे सूचना दी गयी कि विमान में एक सीनियर अधिकारी को जाना है व लगेज भी भरा है. इसलिए वह नहीं जा सकता है. इसके बाद वह वापस आ गया. श्री यादव ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि उनका बेटा अमित विमान में सवार नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement