फुलवारीशरीफ : शनिवार को जाम में फंसी महिला की सोने की चेन झपट कर भाग रहे लुटेरों में से एक को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और जम कर पिटाई की़ दूसरा मौके से फरार हो गया. यह घटना फुलवारीशरीफ थाना के सहबाजपुरा मोड़ के पास शाम चार बजे हुई़ मौर्य विहार कॉलोनी निवासी इतलय कुमार पत्नी अनीता देवी और बच्चों के साथ बाजार से सामान खरीद कर घर लौट रहे थे. घर जाने के दौरान वे जाम में फंसे थे. इसी का लाभ उठाते हुए बाइक पर सवार दो बदमाश अनीता देवी की सोने की चेन झपट कर फरार होने लगे.
घटना के बाद इतलय कुमार और उनके बेटे ने लुटेरों का पीछा किया और आधा किलोमीटर तक खदेड़ कर एक बदमाश को पकड़ लिया़ इसके बाद स्थानीय लोगों ने लात- घूसों व थप्पड़ से जम कर उसकी पिटाई कर दी. इसी बीच क्विक मोबाइल के सिपाही चिंटू कुमार ने पीट रहे बदमाश को भीड़ के बीच बचा कर थाने लाया. लुटेरे की पहचान नया टोला निवासी शमशाद के रूप में हुई जबकि दूसरा बदमाश शाहनवाज बाइक लेकर फरार हो गया. पुलिस ने गिरफ्तार शमशाद के पेंट की जेब से महिला की चेन भी बरामद कर ली़थानेदार अकील अहमद ने बताया कि दूसरे बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
विवाद में सरपंच का सिर फोड़ा, आधा दर्जन घायल
खुसरूपुर. बैकटपुर पंचायत के गोविंदपुर गांव में शनिवार को सरपंच गणेश साव को अपने ही गोतिया के लोगों ने विवाद में लाठी -डंडे से सिर फोड़ दिया. सरपंच की पत्नी की भी सिर फटा है.
वहीं ,दूसरे पक्ष के भी चार लोग जख्मी हैं. सभी घायलों का उपचार पीएचसी में चल रही है. दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है कि दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच तीसरे व्यक्ति के दीवार पर गोइठा ठोकने के सवाल पर झगड़ा शुरू हुआ. इस झगड़े में दोनों पक्षों से पुरुष शामिल हो गये. फिर देखते-देखते ही लाठियां चलने लगीं और लोग लहूलुहान हो गये. इस घटना में दूसरे पक्ष के चार लोग घायल हो गये. घायलों में सिनेसर साव, चंदन साव, कुंदन साव व श्रवण साव शामिल हैं.