उत्तर दिनाजपुर जिले के कई इलाकों में बाढ़
राहत एवं बचाव कार्य जोरों पर
कई स्थानों पर लगाये गये शिविर
कालियागंज : पिछले 24 घंटों से लगातार भारी बारिश के कारण महानंदा नदी का जल स्तर एक बार फिर से बढ़ गया है. पिछले दो दिनों से महानंदा के जल स्तर में कमी आने की वजह से लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन पिछले 24 घंटे से जिले के साथ ही दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में लगातार बारिश से महानंदा नदी एक बार फिर से उफान पर है.
उत्तर दिनाजपुर के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. खासकर दालकोला, कानकी, दौलतपुर, मटीहारी, शेरसर आदि इलाके में कई घरों में पानी घु स गया है. इसके अलावा कानकी ग्राम पंचायत के अधीन ओल्ड सिमुलिया, सूर्यापुर-1 तथा काकीसुया आदि इलाके के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. राहत एवं बचाव कार्य जोर-शोर से जारी है. उत्तर दिनाजपुर जिले के जिला अधिकारी रणधीर कुमार ने बताया है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य जोर-शोर से जारी है. विभिन्न इलाकों में राहत शिविर लगाये गये हैं.
राहत एवं बचाव कार्य में स्पीड बोट को भी काम पर लगाया गया है. उन्होंने आगे बताया कि दालकोला नगरपालिका की ओर से निशिथपुर स्कूल में राहत शिविर बनाये गये हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों को इसी शिविर में रखा जा रहा है. इसके अलावा मनोरा हाईस्कूल के ब्वॉयज होस्टल में भी राहत शिविर की स्थापना की गई है. जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन मिलकर बाढ़ प्रभावितों की मदद कर रही है.