Advertisement
संस्कृति के बढ़ावे को रैंप पर खूबसूरती
मिस एंड मिसेज कोलकाता गुजराती व राजस्थानी का ग्रांड फिनाले कोलकाता : भारत के पहले व बड़े सांस्कृतिक आयोजन के तहत एक सौंदर्य प्रतियोगिता (ब्यूटी पैजेंट) मिस एंड मिसेज कोलकाता गुजराती एंड राजस्थानी 2016 सीजन- 3 का आयोजन, शनिवार को कला मंदिर में आयोजित किया गया. इस ग्रांड फिनाले में मिस व मिसेज की प्रत्येक […]
मिस एंड मिसेज कोलकाता गुजराती व राजस्थानी का ग्रांड फिनाले
कोलकाता : भारत के पहले व बड़े सांस्कृतिक आयोजन के तहत एक सौंदर्य प्रतियोगिता (ब्यूटी पैजेंट) मिस एंड मिसेज कोलकाता गुजराती एंड राजस्थानी 2016 सीजन- 3 का आयोजन, शनिवार को कला मंदिर में आयोजित किया गया.
इस ग्रांड फिनाले में मिस व मिसेज की प्रत्येक श्रेणी में 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इन प्रतिभागियों ने तीन अलग-अलग राउंड में अपना हुनर दिखाया. एक राष्ट्रीय पेजेंट के रूप में मिस व मिसेज इंडिया गुजराती एंड राजस्थानी का आयोजन गुजरात व राजस्थान की संस्कृति को प्रमोट करने के लिए किया गया.
इस ग्रांड फिनाले को जज करने के लिए कोनिका बनर्जी, फिटनेस एक्सर्ट नीरज सुराना, डी जे आकाश, निकोला राधिका सिंघी, दीपाली शाह, राष्ट्रीय आयोजक मृणाल वखरिया व प्रवलीन कौर उपस्थित रहीं. प्रतियोगिता की मुख्य आयोजक भावना हेमानी ने कहा कि सौंदर्य प्रतियोगिताओं में गुजराती व मारवाड़ी महिलाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका ही नहीं मिलता है. मारवाड़ी महिलाएं मंच पर आने से भी काफी घबराती हैं.
उनके हुनर को बढ़ाने के लिए एक राष्ट्रीय समारोह के रूप में मिस एंडमिसेज इंडिया गुजराती एंड राजस्थानी का आयोजन किया गया. कोलकाता ग्रांड फिनाले से चुनी गयी महिलाएं ही नेशनल सौंदर्य प्रतियोगिता में जायेंगी. इसमें ब्यूटी विथ ब्रेन के कान्सेप्ट के साथ लड़कियों को चुना गया है. इस प्रतियोगिता का नेशनल फाइनल्स कोलकाता या हैदराबाद में बाद में होगा. इस प्रतियोगिता के लिए मशहूर कोरियोग्राफर जेसिका गोम्स द्वारा सभी प्रतिभागियों को कोरियोग्राफी व रैम्प वॉक की ट्रेनिंग दी गयी, ताकि उनका लुक बदला जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement