कार्रवाई . चौथे दिन भी गरजी जेसीबी, अवैध दुकानों को तोड़ा
Advertisement
अस्पताल रोड अतिक्रमणमुक्त
कार्रवाई . चौथे दिन भी गरजी जेसीबी, अवैध दुकानों को तोड़ा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन का अभियान जारी है. शनिवार को भी अधिकारियों ने जेसीबी लगा कर अवैध रूप से लगी दुकानों को तोड़ कर हटाया. अधिकारियों ने अितक्रमणकारियों को चेताया भी अगर दोबारा अतिक्रमण किया, तो जेल जाना होगा. कटिहार : जिला प्रशासन […]
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन का अभियान जारी है. शनिवार को भी अधिकारियों ने जेसीबी लगा कर अवैध रूप से लगी दुकानों को तोड़ कर हटाया. अधिकारियों ने अितक्रमणकारियों को चेताया भी अगर दोबारा अतिक्रमण किया, तो जेल जाना होगा.
कटिहार : जिला प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्र के सदर अस्पताल रोड में शनिवार को चौथे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा. सड़क के दोनों किनारे अवैध रूप से लगी दुकानों को जेसीबी से तोड़ कर सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया गया. डीसीएलआर राकेश रमण व सीओ केके सिंह के नेतृत्व में सदर अस्पताल रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण कर लगायी गयी दुकानों को जेसीबी ने तोड़ दिया. अधिकारियों ने दुकानदारों को चेताया कि अगर फिर अतिक्रमण किया, तो कड़ी कार्रवाई होगी. अभियान में निगम के अभियंता अजय सिंह, अमर झा सहित दर्जनो निगम कर्मी शामिल थे.
अवैध पार्किंग पर भी भरना होगा दो हजार जुर्माना
डीसीएलआर व सीओ ने कहा कि निगम ने शहीद चौक पर पार्किंग स्थल का निर्माण कराया है. वहीं वाहन पार्क करें. अगर बाइक सड़क किनारे खड़ी मिली, तो उसकी जिम्मेवारी वहां के दुकानदार की होगी. उक्त दुकानदार से ही जुर्माना वसूला जायेगा. बता दें कि शहरी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन ने दुकानदारों से स्वत: अतिक्रमण हटाने को लेकर माइकिंग भी करायी थी. पर दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. इसके बाद जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement