बच्चों को बेहतर भोजन उपलब्ध कराने के िलए िनदेशक का आदेश
Advertisement
मध्याह्न भोजन पर रहेगी डीइओ की नजर
बच्चों को बेहतर भोजन उपलब्ध कराने के िलए िनदेशक का आदेश सीवान : मध्याह्न भोजन मे पारदर्शिता, क्वालिटी व साफ सफाई सहित अन्य की जांच जिला स्तर पर डीइओ करेंगे. जिला स्तर पर गठित कमेटी में डीइओ को सहयोग कार्यक्रम पदाधिकारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी करेंगे. निदेशक मध्याह्न भोजन योजना ने विशेष निरीक्षण अभियान के तहत […]
सीवान : मध्याह्न भोजन मे पारदर्शिता, क्वालिटी व साफ सफाई सहित अन्य की जांच जिला स्तर पर डीइओ करेंगे. जिला स्तर पर गठित कमेटी में डीइओ को सहयोग कार्यक्रम पदाधिकारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी करेंगे. निदेशक मध्याह्न भोजन योजना ने विशेष निरीक्षण अभियान के तहत विद्यालयों के रसोइया एवं रसोई सह भंडार गृह की साफ सफाई सुनिश्चित करने सहित अन्य बिंदुओं की जांच के लिये जिला स्तर पर टीम गठित करने का निर्देश दिया था.
छपरा के गंडामन में तीन वर्ष पूर्व हुई घटना के बाद से ही सरकार का ध्यान मध्याह्न भोजन सहित इससे जुड़ी अन्य गतिविधियों पर बढ़ गया है. निदेशक के निर्देश के बाद जिला स्तर पर 12 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. टीम विद्यालयों में जाकर पूर्व निर्धारित बिंदुओं पर जांच करेगी.
गठित टीम में जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा एवं कार्यक्रम पदाधिकारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी को जिला स्तरीय निरीक्षण की जिम्मेवारी सौपी गयी है. जबकि जिला एमडीएम प्रभारी संघमित्रा वर्मा व डीपीएम एमडीएम मुकुंद कुमार को सभी प्रखंडों के निरीक्षण की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. डीपीओ आरएमएस अखिलेश्वर प्रसाद व पीओ पूनम चौधरी को पचरूखी सहित अन्य अिधकािरयों को िजम्मेवारी सौंपी गयी है़
दरौंदा, भगवानपुर, महाराजगंज एवं बसंतपुर, डीपीओ एसएसए राज कुमार व पीओ देवरंजन को हुसैनगंज, हसनुपरा, लकड़ी नबीगंज, सिसवन व रघुनाथपुर, डीपीओ लेखा एवं योजना रामेश्वर सिंह व पीओ शकुंतला को आंदर, जीरादेई, नौतन, गुठनी व गोरेयाकोठी तथा डीपीओ स्थापना व पीओ राजकुमार को सीवान सदर, बड़हरिया, दरौली एवं मैरवा प्रखंड स्थित विद्यालयों में निरीक्षण की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement