जर्मनी में पुलिस का कहना है कि म्यूनिख के शॉपिंग सेंटर में गोलीबारी करने वाला हमलावर 18 साल का ईरानी व्यक्ति था और वह इस शहर में कई वर्षों से रह रहा था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ हमलावर अकेला था और पुलिस उसे पहले से नहीं जानती थी.
पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान हमलावर ने ख़ुद को भी गोली मार ली.
इस हमले में नौ लोगों की मौत हो गई है.
शहर में सुरक्षा को देखते हुए लगाई गई नाकेबंदी हटा ली गई है.
हमले में घायल 20 से अधिक लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. उनमें से तीन की स्थिति नाज़ुक है.
म्यूनिख में पुलिस प्रमुख हुबर्टस एंड्रे ने जानकारी दी है कि फ़िलहाल हमले का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है.
उनके अनुसार हमलावर ने हमला करने के पहले चिल्लाकर कुछ कहा था लेकिन जांच में अभी पता नहीं चल सका है कि वो क्या था.
इससे पहले अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि हमलावरों की संख्या एक से अधिक है.
म्यूनिख हमला: तस्वीरों मेंपुलिस ने पहले लोगों से घरों में बने रहने को कहा था.
मोज़ख़ के उस इलाक़े को जहां हमला हुआ है पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.
बावरिया में एक ट्रेन में हाल ही में एक प्रवासी ने पांच लोगों पर चाकू से हमला किया था जिसके बाद पुलिस पहले से ही अलर्ट पर थी.
सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)