20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिलेरी क्लिंटन ने टिम केन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना

वाशिंगटन : डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने टिम केन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना है. सुलझे हुए राजनीतिज्ञ और वर्जीनिया से सीनेटर केन हिलेरी के उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार होंगे. हिलेरी का खुद का मुकाबला नवंबर में होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से […]

वाशिंगटन : डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने टिम केन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना है. सुलझे हुए राजनीतिज्ञ और वर्जीनिया से सीनेटर केन हिलेरी के उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार होंगे. हिलेरी का खुद का मुकाबला नवंबर में होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से होगा. फिलाडेल्फिया में होने वाले डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में अभी कुछ दिन का समय बाकी है. हिलेरी क्लिंटन ने बीती रात ट्वीट किया, ‘अपने रनिंग मेट टिम केन के नाम की घोषणा करके मुझे खुशी हो रही है. वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन दूसरों के लिए संघर्ष करने में लगा दिया.’

उन्होंने कहा, ‘टिम केन एक कभी न हार मानने वाले आशावादी हैं जिनका मानना है कि कोई समस्या अनसुलझी नहीं रह सकती यदि आप उसे सुलझाना चाहते हैं तो.’ 58 वर्षीय केन वर्जीनिया के पूर्व गवर्नर हैं. वह 2013 में अमेरिकी सीनेट के लिए चुने गए थे. वह सीनेट इंडिया कॉकस के भी सदस्य हैं. उन्होंने अक्तूबर 2014 में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की यात्रा की थी.

अपने समर्थकों को भेजे एक ईमेल संदेश में 68 वर्षीय पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी ने कहा, ‘वह सही मायने में एक अच्छे इंसान हैं लेकिन टिम कमजोर नहीं हैं. वह अमेरिकी परिवारों के हितों के लिए अपनी जान लडा देंगे तथा डोनाल्ड ट्रंप और माइक पेंस के खिलाफ हमारे अभियान में वह कडी टक्कर देंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें