16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IAF विमान: सर्च ऑपरेशन पर नजर रखने चेन्नई पहुंचे रक्षामंत्री पर्रिकर

नयी दिल्ली : भारतीय वायुसेना के विमान AN 32 का सर्च ऑपरेशन जारी है लेकिन अभी तक कामयाबी हासिल नहीं हो पायी है.उधर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकरआज चेन्नई के ताम्बरम पहुंच गये हैं. कल विमान के सर्च ऑपरेशन के लिए नेवी ने एक पनडुब्बी भेजी गयी है.लापता विमान का पता लगाने के लिए तमिलनाडु तटीय […]

नयी दिल्ली : भारतीय वायुसेना के विमान AN 32 का सर्च ऑपरेशन जारी है लेकिन अभी तक कामयाबी हासिल नहीं हो पायी है.उधर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकरआज चेन्नई के ताम्बरम पहुंच गये हैं. कल विमान के सर्च ऑपरेशन के लिए नेवी ने एक पनडुब्बी भेजी गयी है.लापता विमान का पता लगाने के लिए तमिलनाडु तटीय सुरक्षा समूह ने 12 तेज रफ्तार इंटरसेप्टर्स को चेन्नई से रामेश्वरम वाले क्षेत्र में तैनात किया है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने पर्रिकर को इस सम्बंध में जानकारी दी और जल्द ही उन्हें नौसेना, वायुसेना और तटरक्षक की ओर से किए जा रहे खोज एवं बचाव अभियानों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर जा रहा यह विमान बंगाल की खाडी के उपर उडान भरते वक्त मार्ग में ही लापता हो गया.

गौरतलब है कि कल एयरफोर्स का विमान एएन – 32 लापता हो गया था. विमान से आखिरी संपर्क 8.46 बजे हुआ.उस समय विमान 23000 फीट की ऊंचाई पर था और 1375 किलोमीटर की यात्रा कर चुका था.रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि भारतीय वायु सेना के लापता हुए विमान एएन32 और उसपर सवार कर्मियों का पता लगाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
अरब सागर में सक्रिय मछुआरों को भी कहा गया है कोई संदिग्ध वस्तु दिखने या मिलने पर वे सूचित करें. रक्षा सूत्रों ने कहा कि एएन-32 विमान ने चेन्नई के तंबारम से सुबह साढे आठ बजे उडान भरी थी और उसके साथ अंतिम संपर्क उडान से 16 मिनट बाद हुआ था. विमान दोबारा ईंधन भरे बिना चार घंटे तक उड सकता है. सूत्रों ने कहा कि भारतीय वायु सेना, नौसेना और तटरक्षकों ने व्यापक खोज अभियान शुरु कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें