10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभ्रक उद्योग को पुनर्जीवित करेंगे

एक दिवसीय दौरे पर कोडरमा पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कोडरमा : सत्ता मेरे लिए मेवा नहीं, बल्कि सेवा है. मैं चीजों को बदलने ही राजनीति में आया हूं. राज्य में पारदर्शी शासन देने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है़ मंत्री से लेकर संतरी तक अगर घूस मांगते हैं तो मुझे बताएं या 181 […]

एक दिवसीय दौरे पर कोडरमा पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा
कोडरमा : सत्ता मेरे लिए मेवा नहीं, बल्कि सेवा है. मैं चीजों को बदलने ही राजनीति में आया हूं. राज्य में पारदर्शी शासन देने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है़ मंत्री से लेकर संतरी तक अगर घूस मांगते हैं तो मुझे बताएं या 181 नंबर डायल करें, तुरंत कार्रवाई की जाएगी. शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गरीब कल्याण मेला को संबोधित करते हुए ये बातें कही़ं
वह एक दिवसीय दौरे पर कोडरमा पहुंचे थे. उन्होंने समाहरणालय परिसर में आयोजित कल्याण मेला में शामिल होने के साथ ही विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया़ सीएम ने कहा कि यहां के अभ्रक उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार गंभीर है. खदानों की ई-आॅक्सन कराने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने केंद्रीय अस्पताल करमा को मेडिकल काॅलेज व कोडरमा में इसी वर्ष इंजीनियरिंग काॅलेज खोले जाने की भी घोषणा की. सीएम ने कहा कि कोडरमा ने बहुमत की सरकार बनाने में अहम भूमिका अदा की.
इससे पहले जनता झारखंड को चारागाह बनाने वाले दल के प्रतिनिधि को जिताती रही है, मगर इस दल को सबक सिखाते हुए डाॅ नीरा यादव को जीता कर अच्छा काम किया है. सभी समस्याओं का समाधान विकास: सीएम ने कहा कि राज्य की सभी समस्याओं का समाधान विकास है.
गुणवत्तायुक्त विकास के साथ-साथ सुशासन के लिए हम चल पड़े हैं. पारदर्शी शासन के साथ सरकार ऐसी होनी चाहिए, जो गरीबों की सुने, उसके दर्द को समझे और उसी के लिए कार्य करे. सरकार युवाओं, महिलाओं, वंचितों व शोषितों के लिए बनी है और इन्हीं को ध्यान में रख पारदर्शीपूर्वक शासन देने का प्रयास हो रहा है. सीएम ने कहा कि पूर्व में योजनाओं में बिचौलियावाद हावी था. इसे दूर करने के लिए प्रत्येक तीन माह में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया जा रहा है़
रांची बनेगा चिकित्सा हब: रघुवर दास ने कहा कि विकास सिर्फ सड़क व नाली नहीं है, लोगों को अपनी सोच बदलने की जरूरत है. सिर्फ आलोचना से विकास नहीं होता और हर चीज सरकार नहीं कर सकती. अगर जनता की भागीदारी नहीं हो तो विकास संभव नहीं है. सीएम ने योजना बनाओ अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि यह गांव के लोगों के लिए है. अभी तक लक्ष्य के विरुद्ध राज्य भर में 1 लाख 67 हजार डोभा का निर्माण और एक हजार तालाब का जीर्णोद्धार हुआ है.
बारिश के बाद राज्य में चार लाख और डोभा का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावा 50 हजार तालाब का जीर्णोद्धार होगा. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त हो, पेयजल संकट न हो, पर्यावरण संतुलन बना रहे़ सरकार का ध्यान कृषि, उद्योग, आईटी, पर्यटन के क्षेत्र में बदलाव का है. रांची आने वाले समय में चिकित्सा का हब बनेगा.
सीएम ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जा रहा है. 15 अगस्त तक सभी पंचायत सचिवालय सक्रिय रूप से काम करने लगेंगे. मुखिया से लेकर अधिकारी तक की मनमानी नहीं चलेगी. एक-एक पैसा का हिसाब देना होगा. गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
ऐसे लोगों के लिए होटवार जेल का दरवाजा खुला है़ राज्य में अपराध पर लगाम लगाया जा रहा है. कार्यक्रम को शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव, बरकट्ठा विधायक प्रो जानकी यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर डीआईजी उपेंद्र कुमार, डीसी संजीव कुमार बेसरा, एसपी जी क्रांति कुमार, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व अन्य मौजूद रहे़ मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कुल 138.58 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास व परिसंपत्तियों का वितरण भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें