11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानस भुईंया को मिलेगा कारण बताओ नोटिस

कोलकाता. कांग्रेस विधायक मानस भुईंया द्वारा विधानसभा में पीएसी चेयरमैन पद लेने और प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व द्वारा पद छोड़ने के अनुरोध को ठुकराने के बाद, कांग्रेस ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी व राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान शुक्रवार को दिल्ली में […]

कोलकाता. कांग्रेस विधायक मानस भुईंया द्वारा विधानसभा में पीएसी चेयरमैन पद लेने और प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व द्वारा पद छोड़ने के अनुरोध को ठुकराने के बाद, कांग्रेस ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी व राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिले. उनके साथ बंगाल के कांग्रेस प्रभारी सीपी जोशी भी मौजूद थे.

उन्हें मौजूदा हालात की जानकारी दी. मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री चौधरी ने बताया कि कांग्रेस आलाकमान ने स्पष्ट किया है कि किसी तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. लिहाजा उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला किया है. श्री चौधरी ने कहा कि मानस भुईंया को इससे पहले इस मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस की बैठक में बुलाया गया, लेकिन वह नहीं पहुंचे. इसके बाद उन्हें दिल्ली में सीधे आलाकमान से बातचीत करने के लिए कहा गया लेकिन वह भी उन्होंने नहीं किया.

लिहाजा श्री गांधी ने स्पष्ट किया है कि कोई कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो, अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले दो दिनों के भीतर मानस भुईंया को शोकॉज की चिट्ठी दी जायेगी.

इधर कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के संबंध में पूछे जाने पर श्री भुइंया ने कहा कि इस संबंध में वह एक शब्द भी नहीं कहना चाहते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें