दम दिखा रहा है रजनीकांत का स्टारडम, मनाया जा रहा है कबाली डे
मुंबई : सुपरस्टार रजनीकांत का क्रेज उनकी फिल्म कबाली के रिलीज के मौके पर एक बार फिर देखने को मिल रहा है. कबाली के रिलीज को एक त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है. नाम रखा गया है कबाली डे. रजनीकांत की फिल्म कबाली को देखने के लिए स्पेशल बस के साथ -साथ, स्पेशल […]
मुंबई : सुपरस्टार रजनीकांत का क्रेज उनकी फिल्म कबाली के रिलीज के मौके पर एक बार फिर देखने को मिल रहा है. कबाली के रिलीज को एक त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है. नाम रखा गया है कबाली डे. रजनीकांत की फिल्म कबाली को देखने के लिए स्पेशल बस के साथ -साथ, स्पेशल प्लेन भी चल रही है. हालांकि फिल्म इंटरनेट पर पहले ही लीक हो चुकी है लेकिन रजनीकांत के स्टारडम के आगे इसका असर फीका नजर आ रहा है.
ट्रेंड कर रहा है.. कबाली डे
कबाली आज ट्वीटर पर भी ट्रेंड कर रहा है फिल्म देखने के बाद लोग अपने अनुभव साझा कर रहे हैं. आज का दिन कबाली डे के नाम से जाना जा रहा है. ऑफिस में काम करने वाले लोग आज फिल्म देखने के लिए स्पेशल छुट्टी मांग रहे हैं वहीं चेन्नई की कंपनियों ने आज पहले ही छुट्टी की घोषणा कर दी है. कई कंपनियां अपने कर्मचारी को फिल्म दिखा रही है.
ढोल नगाड़े के साथ फिल्म देखने पहुंच रहे हैं लोग
फिल्म के बड़े – बड़े पोस्टर सड़कों के साथ कई गाड़ी, ऑटो रिक्शा, बस और प्लेन पर भी दिख रहे हैं. गाड़ी को कबाली स्टाइल में तैयार किया गया है. कई कार में रजनीकांत के पोस्टर हैं. कबाली के रिलीज का लोग कब से इंतजार कर रहे थे. आज जब फिल्म रिलीज हुई है तो ढोल नगाड़े के साथ सड़कों पर आतिशबाजी करते हुए लोग फिल्म देखने पहुंचे हैं.
कई ऐसी फिल्में हैं जो पिछले दिनों इंटरनेट पर लीक हो गयी. हाल में ही रिलीज हुई फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती को इसका काफी नुकसान हुआ. इसके अलावा उड़ता पंजाब जैसी फिल्म भी रिलीज से पहले इंटरनेट पर उपलब्ध थी. माझी द माउंटेनमैन जैसी फिल्म जो समाज में एक गंभीर संदेश और प्रेरणा देती है. इस फिल्म को भी इंटरनेट पर लीक होने से नुकसान हुआ. कबाली भी इसी श्रेणी में आ गयी. फिल्म रिलीज होने से पहले इसकी रिव्यू कॉपी इंटरनेट पर उपलब्ध है. हालांकि इस पर कार्रवाई करते हुए वेबसाइट को बंद कर दिया गया है लेकिन तबतक इसके कई लोगों ने डाउनलोड कर लिया.