11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदमा केपीएस का छात्र सोहेल लापता

जमशेदपुर. बिष्टुपुर धातकीडीह हरिजन बस्ती लाइन नंबर 13 में रहने वाले राम मुखी का बेटा सोहेल मुखी (15) लापता हो गया. सोहेल सुबह में सात बजे घर के कदमा केपीएस स्कूल जाने के लिए निकला था. सोहेल नौंवी का छात्र है. सोहेल जिन कपड़ों में घर से निकला था, उसे गुरुवार की रात में परिजनों […]

जमशेदपुर. बिष्टुपुर धातकीडीह हरिजन बस्ती लाइन नंबर 13 में रहने वाले राम मुखी का बेटा सोहेल मुखी (15) लापता हो गया. सोहेल सुबह में सात बजे घर के कदमा केपीएस स्कूल जाने के लिए निकला था. सोहेल नौंवी का छात्र है. सोहेल जिन कपड़ों में घर से निकला था, उसे गुरुवार की रात में परिजनों ने कदमा भाटिया बस्ती नदी किनारे से बरामद किया है. सोहेल डूबा है या फिर उसकी हत्या कर दी गयी है, इसकी जांच पुलिस कर रही है.

पुलिस ने मामले के संबंध में सोहेल की महिला दोस्त केपीएस की छात्रा समेत तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. समाचार लिखे जाने तक सोहेल के परिजनों के साथ धातकीडीह मुखी समाज के लोग थाना में जुटे हुए थे. भीड़ व आक्रोश को देखते हुए थाना भवन का मेनट गेट बंद कर दिया गया था.

राहुल आया था बुलाने. लापता सोहेल के पिता राम मुखी व समाज के सुरेश मुखी ने बताया कि गुरुवार को सुबह सात बजे रानीकूदर में रहने वाला राहुल आनंद बुलाने आया था. दोनों घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन दोनों स्कूल नहीं पहुंचे. देर शाम तक वापस नहीं आने पर सोहेल के दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. रात में नदी किनारे उसके कपड़े मिले. उसका बैग भी गायब हैं.
नदी किनारे घूमते देखा गया तीन युवकों के साथ. इधर, परिजनों को छानबीन में पता चला है कि भाटिया बस्ती नदी किनारे सुबह में सोहेल को रोहित, राहुल और मुकेश साथ घूमते हुए देखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें