14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औसत से अधिक बारिश 70 फीसदी हुई रोपनी

गोपालगंज : एक सप्ताह पूर्व तक किसान सूखे की स्थिति को लेकर चिंतित थे, लेकिन रविवार से शुरू हुई बारिश ने किसानों में खुशियों से भर दी है. किसान रोपनी में लगे हैं. किसानों ने जिले में अबतक 70 फीसदी रोपनी कर ली है. जुलाई में 314 मिमी वर्षा की जरूरत है. अबतक 204 मिमी […]

गोपालगंज : एक सप्ताह पूर्व तक किसान सूखे की स्थिति को लेकर चिंतित थे, लेकिन रविवार से शुरू हुई बारिश ने किसानों में खुशियों से भर दी है. किसान रोपनी में लगे हैं. किसानों ने जिले में अबतक 70 फीसदी रोपनी कर ली है.
जुलाई में 314 मिमी वर्षा की जरूरत है. अबतक 204 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो औसत के आंकड़े को पार कर चुकी है. इंद्रदेव की इस मेहरबानी से किसान खुशी से झूम रहे हैं. इधर, बारिश का होना जहां जारी है, वहीं धान की रोपनी भी परवान पर है. सब कुछ अगर ठीक रहा, तो इस साल धान की अच्छी पैदावार के आसार हैं. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने कहा कि वर्षा अच्छी हुई है. 70 फीसदी रोपनी हो चुकी है. खेती के लिए लाभकारी मौसम है. इससे धान की पैदावार अच्छी होगी.
हता है मौसम विभाग
पूसा कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले तीन दिनों तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. मध्यम वर्षा के आसार हैं. तापमान में गिरावट होगी.
रोपनी व वर्षा
लक्ष्य – 88 हजार हेक्टेयर
अब तक रोपनी – 70 फीसदी
जुलाई में जरूरत- 314 मिमी
अबतक कुल वर्षा – 204 मिमी
गुरुवार को वर्षा – 21 मिमी
सर्वाधिक वर्षा – गोपालगंज ब्लॉक – 102 मिमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें