कोलकाता. विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के पास कोई नीति और आदर्श नहीं है. श्री मन्नान कांग्रेस के विष्णुपुर के विधायक तुषार कांति भट्टाचार्य के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने पर टिप्पणी करते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि तुषार कांति भट्टाचार्य ने कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा था.
यदि उनमें नीति और आदर्श है, तो कांग्रेस के विधायक पद से इस्तीफा दें और फिर से चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव में बहुमत हासिल किया है, लेकिन इसके बावजूद वह कांग्रेस के विधायकों, पार्षदों और अन्य जन प्रतिनिधियों को खरीदने में जुटी है. वास्तव में तृणमूल कांग्रेस का विपक्ष पर कोई विश्वास ही नहीं है.
श्री मन्नान ने सुश्री बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि 55 मिनट के भाषण में मुख्यमंत्री ने रंगदारी व सिंडिकेट राज पर लगाम लगाने को लेकर कोई बात नहीं कही क्योंकि तृणमूल के एक विधायक ने कहा था कि यदि सिंडिकेट राज पर लगाम लगाने की कोशिश की जायेगी, तो सरकार गिर जायेगी.