Advertisement
गांवों को कुछ ऐसा दें कि लाेग रखें याद : सीएम
वेबकास्टिंग के जरिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों को किया संबोधित भभुआ (नगर) : गांव के जनप्रतिनिधि पांच साल के अंदर गांव को कुछ ऐसा दें कि लोग उन्हें हमेशा याद करे. नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि संकल्प लें कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना हर तबके तक पहुंचे. शराबबंदी और सरकार के सात निश्चयों को […]
वेबकास्टिंग के जरिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों को किया संबोधित
भभुआ (नगर) : गांव के जनप्रतिनिधि पांच साल के अंदर गांव को कुछ ऐसा दें कि लोग उन्हें हमेशा याद करे. नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि संकल्प लें कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना हर तबके तक पहुंचे. शराबबंदी और सरकार के सात निश्चयों को आगे बढ़ना होगा. इसमें सबका सहयोग आपेक्षित है.
उक्त बातें सीएम नीतीश कुमार ने वेबकास्टिंग के जरिये दुर्गा टॉकिज में आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही. इससे पहले प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा किया गया. इसमें जिला परिषद अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य व मुखिया शामिल हुए.
वेबकास्टिंग के माध्यम से सीएम ने विकास संबंधी योजनाओं के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए जनप्रतिनिधियों को कई टिप्स दिये. नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को उनके कार्यों के बारे में जानकारी देने के अलावा शराबबंदी व सरकार के सात निश्चयों को धरातल पर उतारने की दिशा में उनसे आपेक्षित सहयोग की अपेक्षा की. सीएम ने पंचायत सरकार भवन को एक सुविधाजनक केंद्र के रुप में स्थापित किये जाने की बात कही, जहां आमलोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे तो उन्हें किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को सभी पंचायत सरकार भवन पर मुखिया द्वारा झंडोत्तोलन किया जाये. मुख्यमंत्री ने सात निश्चय को ग्रामीण स्तर पर अनुपालन कराने को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही. सीएम ने महिला प्रतिनिधित्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि अगर 50 प्रतिशत महिलाएं पंचायत में बैठी हैं, तो महिलाओं पर भी पंचायत के विकास की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. जब तक जनप्रतिनिधि और आमलोग जुड़ कर काम नहीं करेंगे, तब तक गांव का विकास नहीं होगा.
सीएम ने बताया कि सात निश्चयों के तहत गांव-गांव में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, एजुकेशन, गली नली का निर्माण, शुद्ध पानी, बिजली सहित कई योजनाओं का कार्यान्वयन किया जाना है. इसमें पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि धैर्य रखे और अपने काम के प्रति ईमानदारी दिखाएं, तभी पंचायत का विकास संभव है. इस मौके पर डीएम ने पंचायत राज से जुड़ी एक किताब का भी विमोचन किया. प्रशिक्षण कार्यशाला में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को राज्य स्तर के प्रशिक्षक मनोज कुमार व जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा भी प्रशिक्षित किया गया. राज्यस्तरीय प्रशिक्षक ने पंचायत राज अधिनियम द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. प्रशिक्षण कार्यशाला में काफी संख्या में महिला जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. वहीं आज यानी शुक्रवार को ग्राम कचहरी सरपंच व न्याय मित्रों को ट्रेनिंग दी जायेगी.
इस मौके पर जिला पर्षद अध्यक्ष विश्वंभर नाथ सिंह, सभी मुखिया, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य के अलावा डीआरडीए निदेशक रवींद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद जियाउल्लाह सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement