Advertisement
ऋण दिया नहीं, रिकवरी का नोटिस भेज दिया
ठेठइटांगर (सिमडेगा) : बैंक द्वारा ऋण नहीं देने के बावजूद ऋण रिकवरी के लिए नोटिस भेज दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. नोटिस सलगापोस स्थित केनरा बैंक द्वारा भेजा गया है. रिकवरी नोटिस सलगापोछ निवासी तारसियुस कुल्लू व विक्टोर कुल्लू को मिला है. नोटिस में 50-50 हजार रुपये ऋण दिखाया गया है. नोटिस […]
ठेठइटांगर (सिमडेगा) : बैंक द्वारा ऋण नहीं देने के बावजूद ऋण रिकवरी के लिए नोटिस भेज दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. नोटिस सलगापोस स्थित केनरा बैंक द्वारा भेजा गया है. रिकवरी नोटिस सलगापोछ निवासी तारसियुस कुल्लू व विक्टोर कुल्लू को मिला है.
नोटिस में 50-50 हजार रुपये ऋण दिखाया गया है. नोटिस मिलते ही उक्त दोनों व्यक्ति काफी परेशान हैं. गुरुवार को तारसियुस व विक्टोर बीडीओ हरि उरांव के पास पहुंचे और मामले की जानकारी दी. बीडीओ ने इसकी जांच के लिए प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नंदेश्वर दास को केनरा बैंक भेजा है. इस संबंध में बैंक के शाखा प्रबंधक का कहना है कि यह मामला उनके योगदान देने के पूर्व का है. वह इसकी जांच करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement