20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदमपुर-तिलकामांझी रोड होगा चौड़ा

बैठक. जाम व बदहाल िबजली व्यवस्था को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने िदये कई िनर्देश शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर चलाये जा रहे अभियान में शामिल टीम की पीठ-थपथपाते हुए कमिश्नर ने भागलपुर की जनता को भी धन्यवाद दिया है. भागलपुर : कमिश्नर कार्यालय में आयोजित यातायात संबंध बैठक में गुरुवार को भागलपुर के […]

बैठक. जाम व बदहाल िबजली व्यवस्था को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने िदये कई िनर्देश

शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर चलाये जा रहे अभियान में शामिल टीम की पीठ-थपथपाते हुए कमिश्नर ने भागलपुर की जनता को भी धन्यवाद दिया है.
भागलपुर : कमिश्नर कार्यालय में आयोजित यातायात संबंध बैठक में गुरुवार को भागलपुर के कमिश्नर अजय कुमार चौधरी ने अधिकारियों को स्मार्ट तरीके शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बनाने का निर्देश दिया. आदमपुर से तिलकामांझी तक दिन में ऑटो और दूसरे कारणों से लगने वाले जाम और रात में इस रूट पर ट्रकों की आवाजाही से आम लोगों को होनेवाली परेशान से निजात दिलाने के लिये भागलपुर आयुक्त ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को साथ मिल कर एक टॉस्क बना कर काम करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि इस रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाने के साथ ही इस सड़क का चौड़ीकरण किया जाये. इस सड़क पर जल्द से जल्द फ्लैंक का निर्माण भी किया जाये. पथ निर्माण विभाग सड़क समतलीकरण, भराई और पिचाई पिचिंग का काम जल्द करे. सड़क के समतलीकरण के समय उसकी गुणवत्ता का बहुत ध्यान रखा जाये. तय सीमा के अंदर इसका काम पूरा किया जाये.
सड़क पर डिवाइडर लगायें : कचहरी चौक, घुरनपीर बाबा चौक और तिलकामांझी चौक के सड़क पर डिवाइडर लगाया जाये. 22 जुलाई तक अधीक्षक अभियंता पथ निर्माण विभाग भागलपुर इसको लेकर अपनी रिपोर्ट आयुक्त को समर्पित करें. यह निर्देश भी आयुक्त ने दिया. इसके साथ ही सैंडिस कंपाउंड के चारों तरफ डिवाइडर लगाने का निर्णय हुआ. पहले इसके लिए स्थल का निरीक्षण आयुक्त, नगर आयुक्त और एसएसपी भागलपुर करेंगे. इस बैठक में एसएसपी मनोज कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, सदर एसडीओ कुमार अनुज, सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर दूसरे अधिकारी मौजूद थे.
रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये : भागलपुर में रेलवे की जमीन भी अतिक्रमित है. खासकर इशाकचक थाना के पास की जमीन और कोयला डिपो की पास की जमीन. इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए रेलवे जिला प्रशासन सभी प्रकार की मदद करे.
ट्रैफिक को लेकर ठोस प्लान बनायें
स्मार्ट शहर बने इसके लिए जरूरी है कि यहां की ट्रैफिक व्यवस्था भी स्मार्ट बने. इसके लिये एक ठोस ट्रैफिक योजना जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और भागलपुर नगर निगम मिल कर तैयार करे. इस योजना को लागू कैसे किया जायेगा यह भी बताया जाये. इसकी रिपोर्ट आयुक्त को सौंपी जाये.
शहर में नये ऑटो पड़ाव बनाने का निर्देश
भागलपुर शहर में नये ऑटो पड़ाव बनाये जायेंगे. नये ऑटो पड़ाव के लिए जगह चिन्हित करने काम एसएसपी भागलपुर, नगर आयुक्त भागलपुर नगर निगम और अनुमंडल अधिकारी की तीन सदस्यीय टीम मिल कर करेगी. पूर्व निर्धारित जगहों के अलावा इसके लिये ऐसी नयी जगह को भी चिन्हित किया जायेगा.
वाहनों की जांच के लिए चलेगा सघन अभियान
शहर में अब बिना परमिट या कागजात के जो वाहन चल रहे हैं उनकी जांच के लिये सघन अभियान चलेगा. खासकर ऑटो का. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को कमिश्नर ने निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें