शिशु मृत्यु- दर में कमी लाने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति तथा केयर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गयी़
Advertisement
नवजात को एसएनसीयू पहुंचायेंगी ममता व आशा
शिशु मृत्यु- दर में कमी लाने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति तथा केयर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गयी़ मुंगेर : जिला स्वास्थ्य समिति तथा केयर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में बैठक की अध्यक्षता उपनिदेशक स्वास्थ्य डॉ महेश प्रसाद ने की़ बैठक में सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ, राज्य स्वास्थ्य […]
मुंगेर : जिला स्वास्थ्य समिति तथा केयर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में बैठक की अध्यक्षता उपनिदेशक स्वास्थ्य डॉ महेश प्रसाद ने की़ बैठक में सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक डॉ सुरेंद्र कुमार, एसीएमओ डॉ योगेंद्र प्रसाद रजक, डीएस डॉ राकेश कुमार सिन्हा तथा डीपीएम मो नसीम मुख्य रूप से उपस्थित थे़ कार्यक्रम प्रबंधक डॉ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य में शिशु मृत्यु दर की जो स्थिति दो साल पूर्व थी,
वहीं स्थिति आज भी है़ यहां हर साल एक हजार शिशु में 42 शिशु की मौत हो जाती है़ जिसका मुख्य कारण शिशु को समय पर आवश्यक चिकित्सा सेवा मुहैया नहीं कराना है़ जिले के विभिन्न अस्पतालों से शिशु को एसएनसीयू में भरती कराने के लिए रेफर तो किया जाता है किंतु वह एसएनसीयू तक नहीं पहुंच पाता है़
उन्होंने कहा कि वैसे सभी नवजात जो 2 किलोग्राम से कम वजन का जन्म लिया हो, उसे हर हाल में इलाज के लिए एसएनसीयू में भरती किया जाना है़ यदि दो किलोग्राम से ऊपर के शिशु में भी यदि कोई समस्या दिखे तो उसे भी एसएनसीयू में भरती किया जाना है़ इसके लिए ममता व आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाये़ वे सरकारी एंबुलेंस से नवजात को लेकर एसएनसीयू में भरती करायेंगी़ एंबुलेंस में एक पंजी में नवजात का पूरा ब्योरा अंकित होगा़
जिले के न सिर्फ सरकारी अस्पतालों बल्कि निजी क्लिनिकों में जन्मे वैसे नवजात को एसएनसीयू में भरती किया जाना है, तभी हम शिशु मृत्यु दर को कम कर सकते हैं. बैठक में प्रसव केंद्र, एसएनसीयू व केयर इंडिया के इंचार्ज भी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement