कोलकाता : पश्चिम बंगालमें खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने बुधवार को आरोप लगाया है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर पशु तस्करी की घटना में लिप्त तस्कर उनकी हत्या करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह मार्निंग वाक के दौरान एक पशु तस्करों की गाड़ी ने उन्हें कुचल कर मारने का प्रयास किया लेकिन वह बाल-बाल बच गये.
ज्योतिप्रिय मल्लिक ने बताया कि वह हर दिन सुबह मार्निंग वाक पर जाते हैं. शुक्रवार को भी वे साल्टलेक के बीसी पार्क के अासपास टहल रहे थे. तभी अचानक हरे रंग की एक टाटा सुमो तेज रफ्तार से उनकी तरफ आयी. कार ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया. लेकिन वे बाल-बाल बच गये. उन्होंने कहा कि सीमा पर पशु तस्करी के कारोबार से जुड़े लोग उनकी हत्या करना चाहते हैं.
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सीमा पर पशु तस्कर काफी बौखलाएं हुए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें घटना में शामिल आरोपी का नाम पता है, लेकिन वह अभी इसका खुलासा नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने घटना की शिकायत विधाननगर उत्तर थाने में दर्ज करायी है. पुलिस गाड़ी की तलाश में जुट गयी है.
उन्होंने बताया कि इसके पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इस घटना के बाद खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.