जमशेदपुर: कदमा तानसा रोड ओल्ड, र्क्वाटर नंबर 80 में टाटा स्टीलकर्मी कार्तिक राम की पत्नी खेमलता साहू की हत्या बच्चा गोद लेने के विवाद पर उसके प्रेमी विनय साहू उर्फ बीनू कुमार ने की. विनय नहीं चाहता था कि खेमलता बच्चा गोद ले. बच्चा गोद लेने की योजना खेमलता ने अपने पति कार्तिक राम के साथ बनायी और विनय साहू को घर आने-जाने से मना कर रही थी.
विनय ने गुस्से में आकर किचन में पड़ा चाकू उसकी गर्दन पर सटा दिया और मारने की धमकी देने लगा. इसपर खेमलता भागने लगी तो चाकू उसकी गर्दन में घुस गया. गर्दन से खून निकलने लगा. खेमलता शोर मचाने लगी. जिसके बाद विनय ने तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी. विनय ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अलमीरा से नकद 10 हजार रुपये और जेवर की चोरी कर ली. पुलिस ने विनय की निशानदेही पर घटना के दिन पहनी जिंस (खून लगी हुई जिंस) को बेल्डीह गोल्फ क्लब के पास झाड़ी से बरामद की है.
इसके अलावा खेमलता के घर से चोरी किये गये सैमसंग फोन समेत दो फोन पुलिस ने जब्त किये हैं. हत्या में प्रयुक्त चाकू तथा चोरी किये गये आभूषण की तलाश में पुलिस ने दिनभर कदमा टोल ब्रिज के पास छानबीन की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. विनय ने पुलिस को बताया कि गले का हार नकली होने के कारण उसने फेंक दिया. इसकी जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दी. इस मौके पर सिटी एसपी प्रशांत आनंद, डीएसपी कैलाश करमाली तथा कदमा थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता भी मौजूद थे. मालूम हो कि 28 जून को खेमलता की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में कदमा थाने में पति कार्तिक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. हालांकि मायके वालों ने पुलिस के तर्क को खारिज करते हुए कई सवाल उठाये हैं.
सोनारी सीपी क्लब शादी में मिली थी खेमलता
विनय ने पुलिस को बताया है कि खेमलता अपने पति के साथ सोनारी सीपी क्लब में दो वर्ष पूर्व एक रिश्तेदार की शादी समारोह में आयी थी. दोनों में कभी बातचीत नहीं हुई थी. शादी में खेमलता के रिश्तेदारों के माध्यम से पता चला कि वह उसकी दूर की रिश्तेदार है. शादी समारोह में दोनों ने एक-दूसरे के नंबर लिये. दोनों के बीच बातचीत होने लगी और प्यार हो गया. विनय खेमलता के घर पर पति के ड्यूटी जाने के बाद आने-जाने लगा. दोनों के बीच संबंध भी स्थापित हुआ. इधर, चार माह से खेमलता किसी बच्चे को गोद लेना चाह रही थी और उसे घर आने से मना करने लगी. कुछ माह से वह घर नहीं जा रहा था. घटना के दिन विनय खेमलता को समझाने गया था कि बच्चा गोद लेने की क्या जरूरत है. इसपर विवाद हुआ और हत्या हो गयी.
चाय पीते समय हुआ विवाद
विनय ने बताया कि 28 जून को खेमलता का पति कार्तिक राम दिन में पोने दो बजे ड्यूटी पर गया. इसके बाद सवा दो बजे के लगभग विनय खेमलता के र्क्वाटर पर गया. खेमलता ने उसे पीने को चाय व बिस्कुट दिये. इस बीच खेमलता व विनय में विवाद हुआ और विनय ने उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने पलंग के नीचे रखे बोरे से खून पोछा. 15 मिनट तक घर में रहा और तीन बजे के लगभग र्क्वाटर के सामने के दरवाजे से बाहर निकला और सामानों को फेंकने के बाद अपने घर सोनारी नया लाइन चला गया. घटना के बाद वह कभी भी कदमा व उसके रिश्तेदारों से नहीं मिला. खेमलता के पति कार्तिक राम भी उसे पहचानते हैं, लेकिन दोनों के बीच गहरी दोस्ती की जानकारी उन्हें नहीं थी.
मैट्रिक पास है विनय
पुलिस के मुताबिक विनय साहू ने सोनारी नया लाइन में पंजाबी परिवार के मकान को किराये पर लिया था. जहां वह पिछले आठ माह से अपने बड़े भाई, पिता व बहन के साथ रह रहा था. इससे पहले वह कदमा इसीसी फ्लैट में रहता था. मैट्रिक पास विनय बेरोजगार है और वह काम की तलाश में था. विनय के बड़े भाई कमल की शादी हो चुकी है. बहन की शादी होने वाली है. विनय के पड़ोसी भी उसे अच्छी तरह से नहीं पहचानते हैं. पड़ोसियों ने बताया कि घर पर विनय की गतिविधि ठीक नहीं लगती थी, बाकी अन्य सदस्य काफी अच्छे स्वभाव के हैं.