पटना : बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने गुजरात के ऊना में दलित युवकों की साथ हुई पिटाई की कड़ी भर्त्सना की है. उन्होंने पूरी घटना की सीबीआइ जांच कराने और स्पीडी ट्रायल कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि गुजरात सरकार दलित परिवारों को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल रही है. दलित युवकों पर यह हमला सरकार की विफलता की निशानी है और गुजराम माॅडल सरकार पर सवाल भी खड़ा करता है. उन्होंने कहा कि हमलावरों को गुजरात सरकार का संरक्षण प्राप्त है.
मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार नेकहाकि गुजरात में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इसके पहले भी वहां दलित युवकों व परिवारों के साथ ऐसा बदतर व्यवहार किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां केंद्र सरकार बाबासाहेब भीमराव अांबेडकर की 125वीं जयंती मना रही है, वहीं दूसरी ओर गुजरात में दलित परिवारों को सुरक्षा भी मुहैया नहीं करा पा रही है. नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू इस मुद्दे को समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ संसद में भी उठायेगा.
फेसबुक पर भी किया साझा
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर अपना विचार साझा किया है. फेसबुक पर उन्होंने लिखा, इस तरह की घटनाओं से देश में सामाजिक सदभाव का माहौल विभाजनकारी तत्वों द्वारा दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है. इससे भारत जैसे विविधता पूर्ण समाज में दलितों के मन में खौफ का वातावरण तैयार किया जा रहा है. उन्होंने देश में सामाजिक समरसता में यकीन करनेवाले समान सोच के सभी व्यक्तियों से ऐसी घटना के विरोध में एकजुट होने की अपील की.