10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लिफ्टर दबोचे गये, चोरी की दो बाइक बरामद

साठी : पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ दो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार बाइक लिफ्टर चनपटिया थाना के पुरैना बाजार निवासी कन्हैया कुमार बताया गया है़ जबकि बिटू मिश्रा थाना क्षेत्र के धमौरा गांव निवासी है़ दोनों के पास से अलग-अलग चोरी की बाइक स्पलेंडर प्लस गाड़ी नंबर बीआर22एम-7946 तथा स्पलेंडर […]

साठी : पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ दो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार बाइक लिफ्टर चनपटिया थाना के पुरैना बाजार निवासी कन्हैया कुमार बताया गया है़ जबकि बिटू मिश्रा थाना क्षेत्र के धमौरा गांव निवासी है़ दोनों के पास से अलग-अलग चोरी की बाइक स्पलेंडर प्लस गाड़ी नंबर बीआर22एम-7946 तथा स्पलेंडर प्लस गाड़ी नंबर बीआर22एल-1206 जब्त की गयी है़ इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की चोरी की दो बाइक के साथ दो लिफ्टर जा रहे है़ सूचना के आधार पर साठी पेट्रोल पंप से आगे मंगलवार की शाम सात बजे वाहन जांच शुरू की गयी़ इस बीच दोनों लिफ्टर पुलिस को देख भागने का प्रयास किया़ भागते देख दोनों युवक को पकड़े के लिए पुलिस ने पकड़ लिया़

पूछताछ के दौरान दोनों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया़ थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनो बाइक लिफ्टरों को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर लिया गया है़ गिरफ्तार बाइक लिफ्टरों की निशान देही पर छापेमारी की जा रही है़ बहुत जल्द चोरी के और बाइक और लिफ्टर पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
— पूर्व में भी बिटू जा चुका है जेल : गिरफ्तार लिफ्टर बिटू मिश्रा थाना क्षेत्र के धमौरा गांव निवासी बताया जा रहा है़ जो इसके पहले भी कई मामले में जेल जा चुका है़ पूछताछ के दौरान उक्त लिफ्टर ने इस घटना से जुड़े कई लोगों नामों का खुलासा किया है़ जिसे पुलिस जांच पड़ताल कर रही है़
— पंद्रह दिनों में तीन बाइकों की हुई थी चोरी : थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 15 दिनों के अंदर हुई बाइक चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए समाचार पत्र प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें