20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

147 पैक्स पर सीएमआर बकाया

सहकारिता पदाधिकारी श्री भारती ने बताया कि जिले के 399 पंचायत में 147 पैक्स वैसे है जिनके उपर सीएमआर बकाया है. इन पैक्सों ने धान खरीद का करने की रसीद जमा तो किया है, पर जिस मात्रा में धान खरीद किया गया है उस मात्रा में सीएमआर जमा नहीं किया गया है. इन पैक्सों को […]

सहकारिता पदाधिकारी श्री भारती ने बताया कि जिले के 399 पंचायत में 147 पैक्स वैसे है जिनके उपर सीएमआर बकाया है. इन पैक्सों ने धान खरीद का करने की रसीद जमा तो किया है, पर जिस मात्रा में धान खरीद किया गया है उस मात्रा में सीएमआर जमा नहीं किया गया है. इन पैक्सों को 31 जुलाई तक सीएमआर जमा करने का समय दिया गया है. यदि तय समय सीमा के अंदर सीएमआर जमा नही किया जाता है तो संबंधित पैक्सों पर भी कार्रवाई की जायेगी.

अधिकारी ने की सीएमआर की जांच बुधवार को दरभंगा प्रमंडल के सहकारिता सहायक निबंधक शंभु सेन कुमार सहकारिता कार्यालय मधुबनी में आकर धान खरीद योजना के सीएमआर का जांच किया. जो पैक्स 31 जुलाई तक अपना सीएमआर नहीं देगा. उस पर कार्रवाई की जायेगी.
श्री कुमार का कहना था कि सीएमआर को लेकर विभाग सभी पैक्स पर प्राथमिकी के साथ राशि वसूली सहित काली सूची में भी डाल सकती है.
मधुबनी : 3धान खरीद मामले में लापरवाही बरतने वाले पैक्स के उपर कार्रवाई तेज कर दी गयी है. इसके तहत जिले के तीन पैक्स अध्यक्ष के उपर गबन की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जबकि इसके तहत 10 और ऐसे पैक्स हैं जिनके उपर कार्रवाई तय है.
दस पैक्स पर भी हो सकती है प्राथमिकी सहकारिता पदाधिकारी श्री भारती ने बताया कि जिन तीन पैक्सों पर प्राथमिकी हुई है उसके बाद भी 10 पैक्स ऐसे हैं जिन पर गबन की प्राथमिकी दर्ज किये जाने की तैयारी की जा रही है. इन पैक्सों ने भी धान खरीद कर अब तक सीएमआर जमा नहीं किया है. इनके उपर भी गबन की प्राथमिकी ही दर्ज की जायेगी. इसमें बेनीपट्टी के शिवनगर पैक्स 4
95 क्वींटल धान खरीद का मामला है. जबकि जयनगर के बरही 400 क्वींटल, लौकही में बरूआर पैक्स 354 क्वींटल मधेपुर बांकि पैक्स 350 क्विंटल, बासोपट्टी 403 क्विंटल एवं गाढ़गांव 354 क्वींट, रहिका प्रखंड के इजरा पैक्स 184 क्विंटल धान खरीद का मामला है. जानकारी के अनुसार इन पैक्सों ने धान खरीद का आंकड़ा विभाग को दिया. पर अभी तक एक भी पैक्स ने सीएमआर अभी तक जमा नहीं किया है. इन पैक्सों पर भी प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है.
147 पैक्स पर सीएमआर बकाया
सहकारिता पदाधिकारी श्री भारती ने बताया कि जिले के 399 पंचायत में 147 पैक्स वैसे है जिनके उपर सीएमआर बकाया है. इन पैक्सों ने धान खरीद का करने की रसीद जमा तो किया है, पर जिस मात्रा में धान खरीद किया गया है उस मात्रा में सीएमआर जमा नहीं किया गया है. इन पैक्सों को 31 जुलाई तक सीएमआर जमा करने का समय दिया गया है. यदि तय समय सीमा के अंदर सीएमआर जमा नही किया जाता है तो संबंधित पैक्सों पर भी कार्रवाई की जायेगी.
अधिकारी ने की सीएमआर की जांच बुधवार को दरभंगा प्रमंडल के सहकारिता सहायक निबंधक शंभु सेन कुमार सहकारिता कार्यालय मधुबनी में आकर धान खरीद योजना के सीएमआर का जांच किया. जो पैक्स 31 जुलाई तक अपना सीएमआर नहीं देगा. उस पर कार्रवाई की जायेगी.
श्री कुमार का कहना था कि सीएमआर को लेकर विभाग सभी पैक्स पर प्राथमिकी के साथ राशि वसूली सहित काली सूची में भी डाल सकती है.
मामला धान खरीद योजना में सीएमआर जमा नहीं करने का
सहायक निबंधक ने की जांच
इन पर हुई प्राथमिकी
जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार भारती ने बताया कि जिन पैक्स अध्यक्षों के उपर कार्रवाई की गयी है उसमें खजौली प्रखंड के भकुआ, दतुआर एवं इनरवा पैक्स द्वारा क्रमश: 70 क्वींटल, 354 क्वींटल, 354 क्वींटल धान खरीद किया गया. पर संबंधित पैक्स द्वारा अभी तक धान का सीएमआर नहीं जमा किया गया. जिस कारण इन पैक्सों पर सहकारिता विभाग द्वारा बुधवार को खजौली थाना गबन की प्राथमिकी दर्ज कर दी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें