भागलपुर : बिहपुर के गौरीपुर निवासी टुनटुन दास की पत्नी सरिता देवी (32) व उसके गभर्स्थ शिशु की बुधवार को जेएलएनएमसीएच में मौत हो गयी. प्रसव पीड़ा होने पर उसे बिहपुर पीएचसी से भागलपुर रेफर किया गया था. जेएलएनएमसीएच में चिकित्सक ने खून की कमी होने का हवाला देकर बाहर से दवा मंगाने को कहा. जब तक दवा आती तब तक दोनों की मौत हो गयी.
कहते हैं अस्पताल अधीक्षक
अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि शिकायत मिलने
पर मामले की जांच करायी जायेगी.