राजनगर : प्रखंड के कोइलख गांव के बस्सी चौक से मौआही जाने वाली सड़क की स्थिति झील जैसी है. कहने को तो यह सड़क आरइओ सड़क है. पर विभागीय उदासीनता ने सड़क की अस्तित्व को ही खतरे में डाल दिया है. ज्ञात हो कि एक साल पूर्व ही सड़क पर जमा होने वाली जल निकासी के लिए करीब 7.5 लाख की लागत से नाले का निर्माण किया गया. पर जमीनी सच्चाई ये है कि लोगों को समस्याओं का सामना पूर्ववत ही करना पर रहा है.
इस बाबत आरइओ के एसडीओ विजय कुमार बताते हैं कि बदहाल सड़क की जानकारी पूर्व से नहीं होने के कारण इस पर कोई विभागीय पहल किया जाना बांकी हैं. वहीं कोईलख के नवनिर्वाचित मुखिया शेखर सुमन ने कहा कि जल्द ही इस सड़क के निर्माण हो इसका पहल किया जाएगा.