फिर से बिगड़ रहीं है शराब के शौकीनों की आदत
Advertisement
पूर्ण शराबबंदी के बाद भी बिक रही शराब!
फिर से बिगड़ रहीं है शराब के शौकीनों की आदत कुछ होटलों में ठंडा की बोतल में परोसी जाती है शराब सीमा पर से आती रहती है शराब की खेप पुपरी : सरकार द्वारा शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के बावजूद पुपरी अनुमंडल क्षेत्र में तस्करी के माध्यम से बड़े पैमाने पर विदेश शराब का […]
कुछ होटलों में ठंडा की बोतल में परोसी जाती है शराब
सीमा पर से आती रहती है शराब की खेप
पुपरी : सरकार द्वारा शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के बावजूद पुपरी अनुमंडल क्षेत्र में तस्करी के माध्यम से बड़े पैमाने पर विदेश शराब का खेप पहुंच रहा है.
पड़ोसी देश नेपाल व बिहार के सीमावर्ती राज्यों से शराब का खेप पहुंच रहा है. लंबी दूरी की चलने वाली बसें ट्रेन व छोटे-छोटे वाहनों के जरिये शराब मंगवाया जा रहा है. यही वजह है कि क्षेत्र के प्रत्येक चौक-चौराहों, ताड़ीखाना व किराना दुकानों में शराब ऊंची दाम पे मुहैया हो जाता है.
पुलिस की कड़ी चौकसी के बावजूद मिट-मछली की दुकानों में ठंढ़ा की बोतल में शराब परोसा जाता है. शहरी क्षेत्र के प्रत्येक गलियों में चलता-फिरता शराब बेचने वाला मिल जाता है. पियक्कड़ों की माने तो शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने के बाद उनलोगों की आदत में काफी सुधार हुई है. परंतु अब शराब मिलने लगा है. जिस वजह से पुन: बुरी आदत का शिकार बनते जा रहे हैं.
नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि प्रतिबंध से पूर्व जिस शराब का मूल्य 100 रुपया था, अब वह 300-400 रुपये तक उपलब्ध हो पाता है. अब यह यक्ष प्रश्न प्रशासन के समक्ष खड़ी है कि शराब की तस्करी पर रोक लगाने में सरकार विफल है या कुछ अधिकारियों के चलते यह समस्या बरकरार है.
सीमा पार से आने वाले शराब की खेप को रोक पाने में सीमा पर तैनात सुरक्षा कर्मी विफल साबित हो रहे हैं. राज्य सरकार के ऐतिहासिक शराब बंदी के निर्णय को सफल बनाने के लिए तस्करी को रोकना बेहद जरूरी हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement