एडीआरएम ने किया सुलतानगंज स्टेशन का निरीक्षण, कहा
Advertisement
कांवरियों को मिल रही बेहतर सुविधा
एडीआरएम ने किया सुलतानगंज स्टेशन का निरीक्षण, कहा सुलतानगंज : श्रावणी मेला को लेकर बुधवार को मालदा मंडल के एडीआरएम विजय कुमार साहु ने सुलतानगंज स्टेशन पर कांवरियों को दी जाने वाली सुविधा का जायजा लिया. उन्हाेंने पेयजल, शौचालय, रोशनी, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था को देखा. स्टेशन पर उपलब्ध सुविधा से वह संतुष्ट दिखे. एडीआरएम ने […]
सुलतानगंज : श्रावणी मेला को लेकर बुधवार को मालदा मंडल के एडीआरएम विजय कुमार साहु ने सुलतानगंज स्टेशन पर कांवरियों को दी जाने वाली सुविधा का जायजा लिया. उन्हाेंने पेयजल, शौचालय, रोशनी, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था को देखा. स्टेशन पर उपलब्ध सुविधा से वह संतुष्ट दिखे. एडीआरएम ने बताया कि कांवरियों को यहां बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं.
दिव्यांग कांवरियों के लिए पहली बार बना स्पेशल बूथ : दिव्यांग कांवरियों के लिए पहली बार स्टेशन पर एक स्पेशल बूथ बनाया गया है, जहां दिव्यांग कांवरियाें के लिए पानी, शौचालय व स्नान की व्यवस्था है.
सफाई व्यवस्था को लेकर 37 मजदूर लगाये गये है, जो तीन पाली में पूरे स्टेशन परिसर की सफाई करेंगे. सुबह छह से दो बजे तक सबसे अधिक 20 मजदूर, दो बजे से रात 10 बजे तक व 10 बजे रात से सुबह छह बजे तक पांच मजदूर रहेंगे.
वरीय अधिकारी हर रोज लेंगे व्यवस्था का जायजा : सभी ट्रेनों का ठहराव शुरू हो चुका है. पूछताछ केंद्र 24 घंटा खुला रहेगा. सीसीटीवी कैमरे से स्टेशन परिसर की निगरानी की जा रही है.
मेला अधिकारी सुलतानगंज स्टेशन पर रहेंगे. व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए एक वरीय पदाधिकारी भी सुलतानगंज स्टेशन पर रोज आकर व्यवस्था का जायजा लेंगे. निरीक्षण के दौरान एरिया मैनेजर आलोक कुमार सिंह, डीएन बीएन तिवारी, एईएन हेमंत कुमार, एइइ भी यादव, एस रजक, स्टेशन प्रबंधक इंदु कुमार आदि कई अधिकारी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement