10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक व टेंपो में टक्कर, दो महिलाओं की मौत

एक्सीडेंट. धनरूआ थाना क्षेत्र के कोल्हाचक पुल के पास का मामला, विरोध में सड़क जाम मसौढ़ी : पटना-गया मुख्य मार्ग स्थित धनरूआ थाना के कोल्हाचक पुल के पास बुधवार की शाम एक ट्रक व टेंपो की आमने–सामने की भिड़ंत में टेंपो पर सवार दो महिला यात्रियों की मौत मौके पर ही मौत हो गयी. इसके […]

एक्सीडेंट. धनरूआ थाना क्षेत्र के कोल्हाचक पुल के पास का मामला, विरोध में सड़क जाम
मसौढ़ी : पटना-गया मुख्य मार्ग स्थित धनरूआ थाना के कोल्हाचक पुल के पास बुधवार की शाम एक ट्रक व टेंपो की आमने–सामने की भिड़ंत में टेंपो पर सवार दो महिला यात्रियों की मौत मौके पर ही मौत हो गयी. इसके अलावा टेंपो पर सवार आधा दर्जन अन्य यात्री घायल हो गये.
इधर, घटना के विरोध में मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. देर रात तक ग्रामीणों का सड़क जाम के साथ विरोध प्रदर्शन जारी था. दुर्घटना के बाद चालक टेंपो छोड़ फरार हो गया, जबकि ट्रक का चालक ट्रक लेकर भाग निकला.
यात्रियों से भरा टेंपो मसौढ़ी से धनरूआ की ओर जा रही था. इसी दौरान कोल्हाचक पुल के पास सामने से आ रहे पाइप लदे ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी, जिससे टेंपो पर सवार कादिरगंज थाना के टरवां गांव के सुजीत मोची की पत्नी रीता देवी (24) और रघुनाथपुर गांव के संजय प्रसाद की पत्नी सूर्या देवी (35) की मौके पर ही मौत हो गयी.
रघुनाथपुर के ही अरविंद प्रसाद की 35 वर्षीया पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके अलावा उक्त टेंपो पर सवार कादिरगंज थाना के डेवा गांव निवासी रामकुमार (28), लोदीपुर गांव के सिपाही यादव (70) और सिपाही यादव की पत्नी कैली देवी (68), डेवा गांव की कमला देवी (70), सुजीत मोची का भतीजा राकेश कुमार (14) व भतीजी सुषमा कुमारी (8) घायल हो गये.
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल अरविंद प्रसाद की पत्नी को उपचार के लिए पटना भेजा गया. वहीं, अन्य घायलों का इलाज धनरूआ स्थित एक निजी क्लिनिक में किया गया. इस बीच घटना के विरोध में व मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कोल्हाचक के पास सड़क जाम कर दिया. डीएसपी एसके पंजियार समेत धनरूआ, मसौढ़ी, कादिरगंज व पुनपुन पुलिस पहुंची, तब मामला शांत हुआ.
इधर बख्तियारपुर में वाहन के धक्के से चालक की मौत, खलासी जख्मी
बख्तियारपुर : पेट्रोल पंप के समीप खड़े ट्रक के टायर से स्टोन चिप्स निकलते हुए ट्रक ड्राइवर व खलासी को अज्ञात वाहन रौंदते चला गया. नतीजतन ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गयी और खलासी जख्मी हो गया.
घटना पटना – रांची रोड स्थित मानसरोवर पेट्रोल पंप के समीप की है मृतक ड्राइवर तेतर धानुक (42 वर्ष) पुत्र शनिचर धानुक अमारी शेखपुरा का रहने वाला था. वहीं, जख्मी खलासी कुंदन पासवान गोदर शेखपुरा का बताया जाता है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित करने के साथ ही जख्मी खलासी को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. धक्का मारने वाला वाहन भागने में सफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें