9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडक का कटाव बेकाबू लोगोंे की परेशानी बढ़ी

गोपालगंज : गंडक नदी का कटाव बेकाबू होने लगा है. सदर प्रखंड के कटघरवा में गंडक नदी के कटाव से अफरा-तफरी मची हुई है. लोग अपने घर के सामान को सुरक्षित करने में लग गये हैं. दो दर्जन गांव बाढ़ से घिर गये हैं. 60 हजार से अधिक की आबादी पिछले तीन दिनों से गांव […]

गोपालगंज : गंडक नदी का कटाव बेकाबू होने लगा है. सदर प्रखंड के कटघरवा में गंडक नदी के कटाव से अफरा-तफरी मची हुई है. लोग अपने घर के सामान को सुरक्षित करने में लग गये हैं. दो दर्जन गांव बाढ़ से घिर गये हैं.

60 हजार से अधिक की आबादी पिछले तीन दिनों से गांव में कैद होकर रह गयी है. उधर, गंडक नदी में वाल्मीकिनगर बराज से 1.42 लाख क्यूसेक जल डिस्चार्ज किया गया है. सदर प्रखंड के कटघरवा मकसुदपुर में कटाव इतना तेज है कि गांव के करीब नदी पहुंच चुकी है. वहीं कुचायकोट

गंडक का कटाव बेकाबू…
कालाम प्रखंड के टिहिनिया, खेममटिहिनिया, विशंभरपुर, सिपायाखास, धर्मपुर, राजापुर, मलाही टोला, यादव टोला, बीनटोली के अलावा सदर प्रखंड के बरइपटी, रामपुर टेंगराही, निरंजना, भसही, नवादा, रजवाही, मांझा के माघी, मंगुरहा गांव के लगभग 60 हजार से अधिक की आबादी बाढ़ से चारों तरफ से घिरी हुई है
. इनके सामने सब्जी व राशन लाना भी मुश्किल हो गया है. नाव के सहारे लोग सामान सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं. नदी की धारा बेकाबू है. नदी का जल स्तर घटने के बजाय बढ़ता जा रहा है. पतहरा तटबंध पर बाढ़ नियंत्रण विभाग के बाढ़ विशेषज्ञ मुरलीधर सिंह, श्याम प्रसाद, कार्यपालक अभियंता शरत कुमार आदि की टीम कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें