सीवान : बुधवार को बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में श्रावण के पहले दिन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुशील कुमार सिंह ने पौधारोपण किया. इस दौरान क्षेत्र को हराभरा बनाने के लिए संकल्प लिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि पौधारोपण मानव का सबसे बड़ा धन है.
आज पार्यावरण पर खतरा उत्पन्न हो गया है. हम सभी को हर दिन पेड़ पौधा लगाने की आवश्यकता है. आधी से ज्यादा बीमारी तो वायु प्रदूषण के कारण होती है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण रहित वातावरण के लिए सभी को एक-एक पौधा लगाने की आवश्यकता है. इस दौरान प्रबंधक बीके सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.