पुलिस अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में ज्वाइंट अॉपरेशन की रणनीति भी बनायी. बैठक की अध्यक्षता डीजीपी डीके पांडेय ने की. बैठक की शुरुआत में अधिकारियों ने गया-औरंगाबाद सीमा पर मुठभेड़ में शहीद हुए कोबरा बटालियन के जवानों को श्रद्धांजलि दी.
Advertisement
तेज होगा नक्सलियों के खिलाफ साझा अभियान
रांची: पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा समन्वय के पांच राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अफसरों की बैठक बुधवार को रांची में हुई. बैठक में सभी राज्यों ने सीमा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन को और तेज करने का निर्णय लिया. पुलिस अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में ज्वाइंट अॉपरेशन की रणनीति भी बनायी. बैठक की अध्यक्षता डीजीपी […]
रांची: पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा समन्वय के पांच राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अफसरों की बैठक बुधवार को रांची में हुई. बैठक में सभी राज्यों ने सीमा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन को और तेज करने का निर्णय लिया.
पुलिस अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में ज्वाइंट अॉपरेशन की रणनीति भी बनायी. बैठक की अध्यक्षता डीजीपी डीके पांडेय ने की. बैठक की शुरुआत में अधिकारियों ने गया-औरंगाबाद सीमा पर मुठभेड़ में शहीद हुए कोबरा बटालियन के जवानों को श्रद्धांजलि दी.
एक पुलिस-एक आदेश को लागू करने पर बल : पुलिस मुख्यालय की तरफ से बताया गया कि बैठक में डीजीपी ने प्रधानमंत्री के मिशन (एक पुलिस एक आदेश) को लागू करने पर बल दिया. बैठक में आतंकवाद, नक्सलवाद और सांगठनिक अपराध से निबटने के लिए राज्यों के बीच समन्वय की जरूरत बनाये रखने के लिए सीमा क्षेत्र के जिलों के एसपी की लगातार बैठक करने का फैसला लिया गया. सीमा क्षेत्र में संयुक्त अभियान में सुरक्षा बलों के आपसी समन्वय व सहयोग बनाने के लिए कई फैसले लिये गये.
आतंकी गतिविधियों की जानकारी दी : बैठक में आइबी के अधिकारियों ने आतंकवादियों की गतिविधियों के बारे में पुलिस अफसरों को जानकारी दी. राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने इस बात की समीक्षा की कि किस राज्य की पुलिस ने पड़ोसी राज्य को नक्सलियों के बारे में कितनी सूचनाएं दी. साथ हीइस बात पर जोर दिया गया कि नक्सलियों से संबंधित हर तरह की सूचना सीमा क्षेत्र के राज्य को तुरंत उपलब्ध कराया जाये.
बैठक में ये अधिकारी हुए शामिल : बैठक में एडीजी अभियान एसएन प्रधान, आइबी के संयुक्त निदेशक प्रवीण कुमार, आइबी के जेडीडी डॉ के जोस, एडीजी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता, आइजी झारखंड जगुआर प्रशांत सिंह, आइजी सीआइडी संपत मीणा, ओड़िशा के राउरकेला आइजी आरके शर्मा, छत्तीसगढ़ के सरगुजा के डीआइजी हिमांशु गुप्ता, कोल्हान डीआइजी शंभु ठाकुर, पलामू के डीआइजी अखिलेश झा, पश्चिम बंगाल पुलिस के डीआइजी अजय कुमार नंद, एसएसबी के डीआइजी संजय कुमार, मुजफ्फरपुर डीआइजी राजीव राय, बोकारो डीआइजी साकेत कुमार सिंह, डीआइजी हजारीबाग उपेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement