तोक्यो : तोक्यो में आज चार दिनों में तीसरी बार भूकंप आया. हालांकि भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या किसी प्रकार का नुकसान होने की खबर नहीं है. अमेरिकी भूगर्भ वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि सुबह सात बज कर 25 मिनट (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार कल रात 10 बजकर 25 मिनट) पर तोक्यो और पूर्वी जापान के इलाकों में 5.0 की तीव्रता का भूकंप आया.
यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र राजधानी से पूर्व इबाराकी में करीब 44 किलोमीटर :27 मील: गहरायी में था. सुनामी की कोई चेतावनी नहीं जारी की गयी है. राजधानी में इस सप्ताह भूकंप का यह तीसरा झटका था जिससे उंची इमारतें हिल गयीं। तोक्यो में कल 4.8 की तीव्रता और रविवार को 5.0 की तीव्रता का भूकंप आया था.