देवघर/ सुल्तानगंज : वणी मेले का उद्घाटन झारखंड के दुम्मा में तथा बिहार के सुल्तानगंज में हुआ. इस मौके पर दोनों जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. झारखंड के प्रवेश द्वार दुम्मा में झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने मेले का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री व श्राइन बोर्ड के उपाध्यक्ष अमर बाउरी, श्रममंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, विशिष्ट अतिथि देवघर के विधायक नारायण दास, जरमुंडी के विधायक बादल आदि मौजूद थे. पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार व अतिथियों ने फीता काट मेले की शुरुआत की. इस मौके पर मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि बाबाधाम आनेवाले कांवरिये सुखद अनुभव लेकर लौटेंगे. वहीं, पर्यटन मंत्री सह देवघर-बासुकीनाथ श्राइन बोर्ड के उपाध्यक्ष अमर बाउरी ने कहा कि पिछले वर्ष हुई दुर्घटना के कुछ दिन बाद ही राज्य में श्राइन बोर्ड का गठन सीएम रघुवर दास ने किया. एक वर्ष में सारी तैयारी हुई है.
राष्ट्रीय मेला घोषित हो : मंत्री
भागलपुर. श्रावणी मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करने का काम दिल्ली (केंद्र सरकार) का है. इसके लिए पहल करेंगे और मुख्यमंत्री से बात करेंगे. उक्त बातें बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा ने मंगलवार को सुलतानगंज स्थित सीढ़ी घाट पर आयोजित श्रावणी मेले के उद्घाटन मौके पर कहीं. नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
यहां आये तीनों मंत्रियों को दिया है.
झारखंड के प्रवेश द्वार दुम्मा में श्रावणी मेले का उद्घाटन करते झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह व अन्य.