आरा : रु पूर्णिमा के अवसर पर ओम आरण्य सांईं सेवा संस्थान द्वारा बुढ़वा महादेव मंदिर से साईं पालकी यात्रा निकाली गयी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पातालेश्वर मंदिर पहुंच आरती के साथ संपन्न हुई. सांईं पालकी यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी, जो शहर में आकर्षण का केंद्र रहा. हजारों भक्त इस यात्रा में शामिल हुए.
जगह-जगह पर उनके स्वागत के लिए स्टॉल लगाये गये थे. प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के मद्देनजर चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. वहीं सदर अस्पताल द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी. शहर की बिचली गली में लोगों ने सांईं भक्तों का स्वागत फूलों की पंखुड़ियों से किया. इस मौके पर कुमार शरदिंदू, पिंटू, संटू, विकास, अनिल कुमार त्रिपाठी, प्रकाश सम्राट, ज्योति, जितेंद्र, पंकज, बबलु आदि थे.