इस पत्र में उसे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संगीत कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. पीएम के फरजी हस्ताक्षर से जारी पत्र का इस्तेमाल किये जाने के सूचना मिलने के बाद सीबीआइ ने इसकी जांच की. जांच में पाया गया कि पीएम के हस्ताक्षर से ऐसा कोई पत्र नहीं जारी किया गया है.
Advertisement
पीएम मोदी के फर्जी हस्ताक्षर मामले में सीबीआइ ने झारखंड-बंगाल में की छापेमारी
रांची. प्रधानमंत्री के फरजी हस्ताक्षर से पत्र बना कर जालसाजी करने के आरोप में सीबीआइ ने बोकारो और पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में छापेमारी की. इस दौरान पीएम के फरजी हस्ताक्षर से जालसाजी करने से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये. सीबीआइ ने इस मामले में बोकारो स्टील सिटी निवासी पंडित स्वराज राय को नामजद […]
रांची. प्रधानमंत्री के फरजी हस्ताक्षर से पत्र बना कर जालसाजी करने के आरोप में सीबीआइ ने बोकारो और पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में छापेमारी की. इस दौरान पीएम के फरजी हस्ताक्षर से जालसाजी करने से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये. सीबीआइ ने इस मामले में बोकारो स्टील सिटी निवासी पंडित स्वराज राय को नामजद अभियुक्त बनाया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि इस व्यक्ति ने पीएम का फरजी हस्ताक्षर कर पत्र बनाया है.
इसके बाद सीबीआइ ने प्राथमिकी दर्ज की और बोकारो के अलावा अभियुक्त के पश्चिम बंगाल स्थित आवास (बांकुड़ा जिले के बिशुनपुर गांव में) पर छापामारी की.
इससे पहले भी यहां हो चुकी है जालसाजी
झारखंड में बड़े और दबंग लोगों के नाम पर जालसाजी करने का मामला पहले भी प्रकाश में आ चुका है. दस्यु सुंदरी सह पूर्व सांसद फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह राणा का पासपोर्ट भी रांची में ही बना था. लिट्टे प्रमुख प्रभाकरन का ड्राइविंग लाइसेंस भी धनबाद में बना था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement